Latest Post

Rajasthan High Court 4th Class Bharti RRB Technician-III Answer Key 6 January Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Rajasthan New Bharti 2025 81000 post Rajasthan JTA Bharti 2024 2600 post Rajasthan 90000 post Bharti 2025 Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Rajasthan by Election Exit Poll RSMSSB CET Answer key Official 2024 Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News RSMSSB CET Admit Card 2024 Download

RSMSSB CET Final Cut off New Formula Declare,CET Final Cut off Release,CET Cut off Release, RSMSSB CET Graduation final cut off , RSMSSB CET 12th level final cut off,

किसी कैटेगरी में 15 गुना से कम अभ्यर्थी पात्र घोषित हुए तो इतने ही अतिरिक्त अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

सीईटी मुख्य परीक्षा में नया फॉर्मूला स्कोर के आधार पर पदों के मुकाबले टॉप 15 गुना अभ्यर्थियों का होगा चयन

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में अब मुख्य परीक्षा के लिए पदों के मुकाबले टॉप के 15 गुणा अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद देखा जाएगा कि कैटेगरीवाइज 15 गुणा अभ्यर्थी हुए या नहीं। अगर इसमें किसी कैटेगरी के अभ्यर्थी 15 गुना से कम पाए जाते हैं तो उस कैटेगरी में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शामिल कर इस केटेगरी में अभ्यर्थियों की संख्या 15 गुना की जाएगी। सीईटी स्नातक और सीनियर सेकंडरी लेवल की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के चयन के मामले में कार्मिक विभाग ने यह फॉर्मूला तय किया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों सीईटी मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के चयन को लेकर मार्गदर्शन मांगा था। इसमें बोर्ड ने कार्मिक विभाग से पूछा था कि सीईटी की मुख्य परीक्षा के लिए कैटेगरीवाइज 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन कैसे किया जाए। इसके बाद कार्मिक विभाग ने इस मामले पर मार्गदर्शन व चपन का फार्मूला भिजवा दिया है। अब सीईटी में शामिल अलग अलग भर्तियों के 7 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी

इतने अभ्यर्थी कर रहे हैं फॉर्मूले का इंतजार

सीईटी मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी किस तरह से शामिल होंगे। इसका 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। सीटी स्नातक की परीक्षा में 8.22 लाख और सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा में 11.84 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे

कार्मिक विभाग ने दिया मार्गदर्शन; अतिरिक्त अभ्यर्थियों की गणना चयन पर संबंधित कैटेगरी के लिए होगी

  • समान पात्रता परीक्षा में शामिल भर्तियों की मुख्य परीक्षा का आयोजन और भर्ती की कार्यवाही पदवार अलग अलग होगी। इसका कारण है कि पदवार शैक्षणिक योग्यता परीक्षा का पाठ्यक्रम व परीक्षा स्कीम में एकरूपता नहीं है।
  • जिस पद के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। उसमें पदों की कुल संख्या के हिसाब से सीईटी स्कोर में टॉप 15 गुना अभ्यर्थी उस पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इस 15 गुणा अभ्यर्थियों की सीमा में आरक्षित वर्ग का समुचित प्रतिनिधित्व प्राप्त नहीं होने की स्थिति में भर्ती एजेंसी शिक्षित मानक लागू कर उस वर्ग की पर्याप्त सीमा तक अभ्यर्थियों को पात्र घोषित कर सकेगी।
  • इस शिथिल देने से जो अतिरिक्त अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र घोषित होंगे,उनको गणना अंतिम चयन के समय उसकीसंबंधित कैटेगरी के लिए ही की जाएगी

हरि प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा

सीईटी की मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों के चयन को लेकर कार्मिक विभाग से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। अब कार्मिक विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए सीईटी में शामिल भर्तिसीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल से होंगीयों की विज्ञप्ति जल्दी ही जारी की जाएगी

इसको ऐसे समझें

जैसे कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती में 5190 का 15 गुना अर्थात 77850 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। यह सीईटी के शीर्ष स्कोरर होंगे। यानी 77850वें स्थान वाले अभ्यर्थी का सीईटी का जो स्कोर है। उस स्कोर को प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। ऐसा करते समय अगर किसी आरक्षित श्रेणी के 15 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं तो सीटी स्कोर की सूची से और अभ्यर्थियों को लेकर 15 गुना किया जाएगा। लेकिन अतिरिक्त अभ्यर्थियों का केवल उसकी कैटेगरी में हीअंतिम चयन हो सकेगा।

इन पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन जारी करें गा

सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल से होंगी

पद का नामपदों की संख्या
छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक) 78
कनिष्ठ अभियंता (कृषि विपणन)400

इन भर्तियों की खुलेगी राह सीईटी स्नातक लेवल से होनी हैं भर्तियां

भर्ती का नामपद
कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 5190
तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती198
सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) 176
पर्यवेक्षक महिला भर्ती (महिला बाल विकास)209
पटवारी भर्ती (जल संसाधन) 272
जिलेदार भर्ती (जल संसाधन) 7
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड द्वितीय भर्ती (सामाजिक न्याय अधिकारिता) 335
उपकारापाल (कारागार विभाग) 49
प्लाटून कमांडर (गृह रक्षा) 43
पदों की कुल संख्या 6479

Imp Link

Officail Website Click Here
Bharti Declare Next Month 1St Week
Cut off15 गुना
Telegram JoinClick Here
RPSC EO RO Bharti Cancal Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *