RSMSSB CET FINAL Cut Off , Rajasthan CET Cut Off , Rajasthan Common eligibility test , CET Cut Off ,CET Cut Off update,latest news rsmssb
कर्मचारी चयन आयोग • 40 प्रतिशत अंक हो पात्रता
♻️Koo ( कू ) App से घर बेटे पैसे कमाए इस प्रकार रोज के 1000/ रूपे
https://sarkaribabaji.com/koo-app-kaise-kamae-paise-with-jackpot/
🪐जल्दी देखें सभी लोग सबसे आसान तरीका है यह क्लिक करें
सीईटी : भर्ती में 15 गुना अभ्यर्थियों को ही शामिल करने का विरोध
भर्ती परीक्षा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के 15 गुना अभ्यर्थियों को ही शामिल करने के नियम का बेरोजगारों ने विरोध शुरू कर दिया है। बेरोजगार सीईटी में 40 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा के लिए पात्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी गौरव जैन, सुमित शांडिल्य और मयंक राठौड़ ने बताया कि कर्मचारी आयोग का यह नियम लाखों अभ्यर्थियों के साथ कुठाराघात है।
Telegram से जुड़े : Click Here
इस नियम के चलते बेरोजगारों को सरकारी भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिल पाता हैं। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के मेवाड़ दौरे के दौरान ज्ञापन भी सौंपा गया। सीएन ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा को भी इस संबंध में ज्ञान दिया गया है
सीईटी में शामिल हुए थे 8 लाख अभ्यर्थी
सुमित शांडिल्य ने बताया कि सीईटी के लिए 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन मेरिट के आधार पर भर्ती की कुल संख्या का 15 गुना अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया । मानिए अगर किसी भर्ती में 5170 पद स्वीकृत हैं, ऐसे में इन पदों का 15 गुना यानी 77850 अभ्यर्थी ही टॉप मेरिट में शामिल होंगे। बाकी 7 लाख 22 हजार 150 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
High Court LDC Latest Update : Click Here