Latest Post

Rajasthan 12th CET Score Card REET Admit Card 2025 download Rajasthan CET Graduation Result 2025 Out RSMSSB Pashu Parichar Result 2025 out Rajasthan Police Constable Bharti 6500 post 2025 Pashu Parichar Answer Key Download Rajasthan High Court 4th Class Bharti RRB Technician-III Answer Key 6 January Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Rajasthan New Bharti 2025 81000 post Rajasthan JTA Bharti 2024 2600 post Rajasthan 90000 post Bharti 2025 Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024

राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी, परीक्षा 22,23 &24 October को

राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही जारी होने वाला है 14 October 2024 को शाम 7 बजे से, आप अपना एडमिट कार्ड राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं

यह एडमिट कार्ड 22,23,24 October 2024 को आयोजित होने वाली राजस्थान 10+2 CET-2024 के लिए है

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण:

1. Enter Url https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard

2. Click on Get Admit Card Option.

3. Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.

4. Enter Your Application number and DOB

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14 October 2024
  • परीक्षा तिथि: 22,23, 24 October 2024
  • परीक्षा समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप RSMSSB के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं

परीक्षार्थी हेतु सामान्य निर्देश

  1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं3.शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
  2. रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरानअनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है
  3. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
  4. परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से मिलान किया जावेगा उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो (जोMerge, Morphed एवं Tampered किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो। सभीफोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकरआवें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें

समान पात्रता परीक्षा देने जाते समय ड्रेस कोड ध्यान पूर्वक पढ़े Official Notification में

महत्वपूर्ण लिंक

Official Websiteक्लिक करें
Admit Card Download Direct link Click Here
Official Notification Admit Card क्लिक करें
Telegram Join क्लिक करें
WhatsApp Channel Join क्लिक करें
जलदाय विभाग नई भर्ती 2024 क्लिक करें

RSMSSB CET 12TH Admit Card कब होगा जारी?

14 October शाम 7:00 बजे जारी होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *