एक और भर्ती पर सवाल • पहले मेंबर कटारा, अब दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री… भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी
RPSC: ईओ परीक्षा पास कराने को 18.50 लाख लेते पूर्व मंत्री केसावत सहित 4 पकड़े, कहते थे- चेयरमैन के घर चाय पिलाएंगे
चार अभ्यर्थियों से 1.60 करोड़ मांगे, फिर प्रति अभ्यर्थी 25-25 लाख रुपए में सौदा तय किया
आरपीएससी की अधिशासी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा में पास करवाने एवं ओएमआर शीट बदलवाने के नाम पर 18.50 लाख रुपए रिश्वत लेते कांग्रेस नेता एवं राज्य घूमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) गोपाल केसावत सहित 4 लोगों को एसीबी की सीकर इकाई ने शनिवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 4 अभ्यर्थियों से सौदा किया था। प्रत्येक से 40 लाख रुपए मांगे, फिर 25 लाख में सौदा तय हुआ इनमें से एक अभ्यर्थी से 18.50 लाख रुपए लेते पकड़े गए।
एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि अन्य आरोपियों में हनुमानगढ़ टाउन निवासी अनिल कुमार धरेन्द्र, दिल्ला निवासी ब्रह्मप्रकाश, टिब्बी हनुमानगढ़ निवासी रवींद्र शर्मा शामिल हैं। हरियाणा के हिसार निवासी परिवादी ने एसीबी की सोकर इकाई को चारों के खिलाफ शिकायत दी थी। परिवादी का कहना था कि आरोपी उसे धमका रहे थे कि पैसे नही दिए तो पास नहीं हो पाएगा। आरोपी अनिल व खोद्र को 18.50 लाख रुपए देकर एसीबी केसावत के प्रतापनगर स्थित घर पहुंची और रुपए देने केसावत के पास भेजा। इस दौरान एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत को टीम की मदद से घर की घेराबंदी की गई।
यह सूत (तार) कहां तक 2 दिन पहले कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में सूत कात रहा था केसाव
गोपाल केसावत दो दिन पहले ही जयपुर में कांग्रेस के मीन सत्याग्रह में मंच पर बैठकर चरखे पर सूत कातता नजर आया था।
अनिल, ब्रह्मप्रकाश ने सीकर में 18.50 लाख रुपए लिए, जयपुर में उनसे केसावत ने लिए
एसीबी के डीआईजी कालुराम रावत के निर्देशन में सोकर एसीओ के एडिएसपी राजेश जांगिड़ ने सत्यापन किया। 14 जुलाई को सीकर में अनिल व ब्रह्मप्रकाश को परिवादी से कुल 18.50 लाख रु. लेते रंगेहाथ और देर रात रवींद्र शर्मा को पकड़ा। तीनों से पूछताछ में पता चला कि राशि जयपुर में गोपाल केसात को देने वाले हैं। इसके बाद शनिवार को गोपाल केसावत की उक्त राशि लेते प्रतापनगर से गिरफ्तार कर लिया गया
भर्तियों की सूचनाएं व RPSC अफसरों संग फोटो सोशल मीडिया पर डालकर लुभाता था
केसात आरपीएससी व कर्मचारी आयोग की भर्तियों की सूचनाएं सोशल मीडिया पर डालकर अभ्यर्थियों को लुभाता था। अधिकारी नेताओं के साथ अपने फोटो भी डालता था। • आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड दावा करता था कि आरपीएससी व आयोग के अधिकारियों तक उसकी पहुंच है। वह परीक्षा में पास करवा सकता है।
• आरपीएससी में किन अफसर- कार्मिकों की भूमिका है. एसीबी इसकी भी जांच कर रही है। एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में पूछताछ के साथ आरोपियों की संपत्तियां संगाली जा रही हैं।
अब 145 पदों की भर्ती सवालों के घेरे में
आयोग की वरिष्ठ अध्यापक व एसआई भर्ती के बाद अब लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड सेकंड, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर क्लास फोर्ट व असिस्टेंट इंजीनियर के 145 पदों की भर्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं।
दलाल ने कहा- दो मेम्बर के जरिये ओएमआर शीट निकलवाकर लाया हूं
परिवादी हरदीपसिंह सुंदरिया का दावा है कि उसके रिश्तेदार विकास को आरोपी अनिल जयपुर सचिवालय में मिला था। कहा था कि 40 लाख रु. लगेंगे। 14 मई को परीक्षा के बाद कहा कि दो मंबर के जरिए ओएमआर शीट निकलवाई तो आपके 62 सवाल सही निकले हैं। विकास ने बहन को भी पास करवाने को कहा तो अनिल छानबीन कर कहा कि उसने परीक्षा नहीं दी। लेकिन तेरा काम करा दूंगा, आयोग चेयरमैन के घर तुझे चाय भी पिलाकर लाऊंगा
बाबूलाल से केसावत तक
आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में एसओजी की गिरफ्त में आया। वह अभी जेल में है।• RAS-18 इंटरव्यू में पास कराने के बदले घुस के आरोप पूर्व सदस्य राजकुमारी के पति भैरोसिंह पर लगे। • आयोग के पूर्व अध्यक्ष हबीब खान गौराण पर आरएएस 2013 का पेपर लीक कराने के आरोप लगे थे।भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ पर आरएएस की उत्तर पुस्तिकाओं में गलत तरीके से जांच के आरोप लगाए थे
Official Website | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group Join | Click Here |
How to Earn Money | Click Here |