Latest Post

Rajasthan June month new Bharti 2023 Koo App kaise kamae paise with jackpot Rajasthan 10th Board Result 2023 Part time job Requirement 2023 RSMSSB Result Declear Today Update RPSC EO RO Bharti Cancel High Court Rajasthan High Court LDC Revised Result RBSE 10th Board Result 2023 Rajasthan Vidhansabha Recruitment 2023 Work from Home job 2023 latest RSMSSB CET Cut off New Formula Declare RSMSSB CET final Cut Off Work from Home Job 2023 RSMSSB REET Level 1 Result 2023 RBSE Class 12th Arts Result 2023

राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी Rajasthan Ration Dealer vacancy 2023 :

राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2022 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी Rajasthan Ration Dealer vacancy 2022 : राजस्थान राशन डीलर भर्ती प्रत्येक जिले के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया जा रहे हैं सभी विद्यार्थी हमारी इस वेबसाइट से सभी जिले के नोटिफिकेशन देख सकते हैं , राशन डीलर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, राशन डीलर भर्ती के लिए योग्यता, राशन डीलर भर्ती, राशन डीलर भर्ती नोटिफिकेशन, राशन डीलर भर्ती न्यूनतम आयु सीमा, राशन डीलर भर्ती अधिकतम आयु सीमा, राशन डीलर भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस, राशन डीलर बढ़ती सैलरी, राशन डीलर भर्ती में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, राशन डीलर भर्ती में काम क्या करना है, राशन डीलर भर्ती की नियुक्ति कब होगी, Ration Dealer vacancy, ration dealer Bharti education qualification

राशन डीलर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसका ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं 6 सितंबर से लेकर 20 सितंबर 2022 तक यदि आप योग्यता रखते हैं तो 20 तारीख से पहले आवेदन कर दें 20 तारीख तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए यदि इसके बाद में पहुंचता है तो उसमें कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी भर्ती में फॉर्म भरने के लिए पुणे नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके आप अच्छे से पढ़े और देखें कौन सी पंचायत में कितने पद खाली है यह सारी जानकारी आपको दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें ताकि कोई भी दिक्कत ना आए

राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2022 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी Rajasthan Ration Dealer vacancy 2022 Age Limit :

सभी श्रेणी के आवेदकों की आयु 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए अर्थात् उचित मूल्य दुकान के आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि को आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (उम्र के प्रमाण हेतु दसवीं की अंक तालिका / प्रमाण पत्र या अन्य अंक तालिका / प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित होनी चाहिए।) इसके अलावा आवेदन कर्ता के 1 जनवरी 2015 के बाद दो से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए और ना ही सदस्य जनप्रतिनिधि होना चाहिए राशन डीलर भर्ती 2022 आवेदन शुल्क : आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय मे जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100 रू का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जमा कराकर प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदन पत्र विहित रीति से भरे जाकर दिनाक 0609.2022 से 2009 2022 तक कार्यालय समय मे किसी भी कार्य दिवस मे पात्रता सबधी समस्त आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियों व घोषणा पत्र के साथ कार्यालय जिला रसद अधिकारी भरतपुर मे जमा करवाये जा सकेंगे।

राशन डीलर भर्ती शैक्षणिक योग्यता :-

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं कम्प्यूटर मे Rajasthan Knowledge Corporation Limited( RKCL) या अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए। यदि उचित मूल्य के दुकानों के आवेदको मे कोई भी आवेदक स्नातक स्तर की शैक्षणिक योग्यता नही रखता है, तो ऐसी स्थिति में 12वी कक्षा उत्तीर्ण आवेदको के प्रार्थना पत्रों को भी आवंटन हेतु स्वीकार किया जा सकेगा। यदि आवेदक कम्प्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो तो आवेदन के साथ आवेदक से यह घोषणा पत्र भी लिया जावेगा, कि वह चयनित होने के 06 माह की अवधि में ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगा व ऐसे चयनित व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद ही प्राधिकार पत्र दिया जावेगा।

Ration Dealer Vacancy 2022 How to Apply :

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्य विभाग के पत्राक एफ 17 (1)खावि / विधि / 08 जयपुरदिनांक 17.03.2016 एवं एफ 17 (5) खा वि / न्याय / महि आर / 2019 दिनांक 25112020 द्वारा जारी उचित मूल्य दुकानो के आवंटन के दिशा निर्देशों के तहत जिले मे उचित मूल्य की रिक्त दुकानो के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियो तथा संस्थाओं यथा सहकारी समितियो महिला समूह आदि से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के खण्ड 3(1) के तहत नवीन प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

जोधपुर :

आवेदन पत्र दिनांक 16.08.2022 से कार्यालय समय में कार्यालय जिला रसद अधिकारी (प्रथम), जोधपुर, कलेक्टरेट परिसर, पावटा जोधपुर से 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी (प्रथम), जोधपुर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन पत्र इसी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित दिनांक 16.08.2022 से दिनांक 15.09.2022 को सायं 05:00 बजे तक जमा कराये जा सकेंगे।

भरतपुर :

आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय मे जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100 रू का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जमा कराकर प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदन पत्र विहित रीति से भरे जाकर दिनाक 06.09.2022 से 2009.2022 तक कार्यालय समय में किसी भी कार्य दिवस. मे पात्रता सबधी समस्त आवश्यक दस्तावेजो की प्रमाणित प्रतियों व घोषणा पत्र के साथ कार्यालय जिला रसद अधिकारी भरतपुर मे जमा करवाये जा सकेंगे

Imp Link Ration Dealer :

Ration Dealer Online Start भरतपुर 6 सितंबर से 20 सितंबर 2022
Ration Dealer Online Start Jodhpur 16 August से 15 सितंबर 2022
Official Website Bhartpur Click Here
Official Website Jodhpur Click Here
Telegram Join Click Here

Tag : #राजस्थान_राशन_डीलर_भर्ती_2022 #Ration_Dealer_vacancy_2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *