Latest Post

Delhi Home Guard Bharti 2023 Rajasthan selfie contest 2023 RSMSSB Animal Attendant Bharti 2023 Use two WhatsApp accounts on the same phone Sail Bharti Notification Out 2023 Rajasthan Congress 7 guarantee yojna Diwali Ki Chhutiyan kitne din ki GHAR BAITHE PAISE KAISE KAMAYE Rajasthan Congress first Candidate List 2023 Rajasthan paryatan Bharti 2023 Notification Rajasthan Latest Bharti 2023 BSTC Result Decler 2023 Rajasthan RAU bikaner Bharti 2023 Rajasthan New Bharti 2023 RAS Bharti 2023 Admit Card

इन पदों पर भर्ती भर्ती विज्ञप्ति जारी अकादमिक अनुभाग सहायक, विद्युत सहायक,लेखा अनुभाग सहायक,प्रबंध सहायक,कनिष्ठ विधि सहायक,एमआईएस मैनेजर,जन संपर्क सहायक,पुस्तकालय सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर,कनिष्ठ तकनीकी सहायक,सहायक नेटवर्क मैनेजर,कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक,प्रयोगशाला परिचारक,मल्टी टास्क असिस्टेंट,वाहन सहायक पदों पर

पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है :

1. राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम 2022 के प्रावधनों एवं राज्य सरकार के पत्रांकप. 14 (24) शिक्षा – 4 / 2012 दिनांक 05-04-2023 के अनुसार विश्वविद्यालय के लिए स्वीकृत विभिन्न अशैक्षणिक पदों (अनुलग्नक – “अ” ) पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किए जाते हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ggtu.ac.in/ पर जाकर उस पर दिए गए लिंक से या https://recruitment.ggtuexam.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। उपर्युक्त अंकित पदों हेतु केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के सद्भावी निवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि :-

दिनांक 25-04-2023 से दिनांक 24-05-2023 के रात्रि 12:00 बजेतक। उक्त अंतिम तिथि के पश्चात ऑनलाइन आवेदन का लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जाएगा

उपर्युक्त सारणी में अंकित पदों हेतु केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र ( TSP Area) के सद्भावीनिवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे

इच्छुक आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। निर्धारित शुल्क के अभाव में आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी

आवेदन शुल्क :-

आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप नियमानुसार आवेदन शुल्क ऑन-लाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन जमा कराएंगे।

सामान्य वर्ग व क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग| एवं राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के समस्त अभ्यर्थियों हेतुराशि रुपया में : 350

राजस्थान की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी | के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 250

राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सहारिया आदिमजाति वर्ग के आवेदक हेतु : 150

राजस्थान राज्य के सभी वर्ग के दिव्यांग (निःशक्तजन) एवं जिनके| पारिवारिक आय रुपये 2.50 लाख से कम है उन आवेदक हेतु : 150

नियुक्ति हेतु आयु सीमा

आयु सीमा:-

राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम 2022 के नियम – 6 के अनुसार आयु विज्ञापित पदों पर आवेदन एवं नियुक्ति हेतु वहीं अभ्यर्थी पात्र होगा जिसकी आयु दिनांक 01.01.2023 को 21वर्ष से अन्यून हो तथा 40 वर्ष की आयु पूर्ण किया हुआ नहीं होना चाहिए।

नोट:- कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना दिनांक 23-09-2022 के अनुसार जो व्यक्ति दिनांक 31.12.2020 को आयु सीमा में था, उसे दिनांक 31.12.2024 तक आयु सीमा में माना जायेगा

Education qualification & Payment :

इन दोनों की जानकारी आप नोटिफिकेशन पढ़ कर ले सकते हैं आपको नीचे दे रखा है ध्यान पूरा पढ़ें

Imp Date & Link

Official website Click Here
Official Notification Click Here
Register for Non Teaching PostClick Here
Login to Fill Application FormClick Here
Forgot Login Id/Registration IDClick Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *