Latest Post

Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Rajasthan by Election Exit Poll RSMSSB CET Answer key Official 2024 Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News RSMSSB CET Admit Card 2024 Download Rajasthan REET Bharti 2025 Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan Police New Bharti Notice Rajasthan Safai Karmchari Bharti 23820 Rajasthan CET Answer key 27 28 September RSMSSB Exam New Rule Alok Raj 2025

Rajasthan Avurved Vibhag Bharti 2023 Notification राजस्थान आयुर्वेद विभाग भर्ती 2023 नोटीफिकेशन जारी आवेदन शुरू Rajasthan Avurved Vibhag विज्ञप्ति जारी 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक फॉर्म भरे योग्यता आयु सीमा संपूर्ण जानकारियां जाने

राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 ( यथा संशोधित) के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के 639 पदों पर भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाईट http://dsrrau.info पर दिनांक 01.05.2023 प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 31.05.2023 को मध्य रात्रि 12:00 बजे तक ऑन लाईन आमन्त्रित किये जाते है इसके उपरान्त ऑन लाईन लिंक स्वतः ही समाप्त हो जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा हाथ से भरे गये फार्म किसी रूप में स्वीकार नहीं किए जायेंगे। भर्ती से सम्बन्धित पदो के वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन शुल्क, आयु, शैक्षणिक योग्यता, चयन का आधार एवं विस्तृत दिशा-निर्देश डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाईट http://dsrrau.info पर उपलब्ध होंगे।

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Detail Post :

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 पे मैट्रिक्स :

ये मैट्रिक्स लेवल L-14 नोट राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Education Qualification :

1. A bachelor’s degree in Ayurved from a University established by law in India or equivalent and recognized under Indian Medicine Central Council Act, 1970

नोट- आवेदक का राजस्थान इण्डियन मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तथा विस्तृत आवेदन पत्र / दस्तावेज सत्यापन के समय पटीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता आवेदन करने की अन्तिम दिनांक तक अर्जित योग्यधारी अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र होगा।संबंधी प्रावधान ॐ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 31 मई 2023 तक शैक्षणिक आता अर्जित करने का समूह देना होगा, अन्यथा यह अपात्र होगा। अभ्यर्थी को आवेदन करने की अंतिम दिनांक तक इन्टर्नशिप ट्रेनिंग भी पूर्ण कर लेनी आवश्यक है।

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Age Limit :

दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष से कम

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Selection Process :

राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम-1973 (दया संशोधित) के नियम 19 उदन्तर्गत जारी अधिसूचनाप. 10 (11) आयु / 2012-13 पार्ट 1 दिनांक 28.05.2013 में वर्णित प्रावधानों के रहत वरीयता सूची तैयार की जायेगी।

1. जिसके अनुसार राज्य सरकार, एनआरएचएम मुख्यमंत्री बी.पी.एल. जीवन रक्षा कोष के तहत आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के पद के समानप्रकृति (Similer work) के कार्य अनुभव की अवधि के आधार पर अधिकतम 30 प्रतिशत वेटेज बोनस अंको के दिये जायेंगे। प्रत्येक एक पूर्णवर्ष के अनुभव पर 10 प्रतिशत बोनस अंक एवं अधिक अवधि के मय के लिए अधिकतम 30 प्रतिशत अंक बोनस दिये जायेंगे (365दिवस पूर्ण होने पर ही एक वर्ष माना जायेगा। अन्य अभ्यर्थी जिनका सरकार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं मुख्यमंत्री बीपीएस जीवन रखा कोष के तहत कार्यानुभव नहीं है को कोई बोनस अंक देय नहीं है।

2. 70 प्रतिशत वेटेज अभ्यर्थी द्वारा उक्त नियमों के संलग्न अनुसूची में वर्णित अर्हक परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दिया जायेगा।

3. विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप संलग्न है।

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Application fees :-

(क) सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के श्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रुपये 2500/-

(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग रुपये 1250/-

(ग) समस्त निशक्तजन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आग 2.50 लाख से कम है के आवेदकों हेतु -रुपये 1250/-

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Imp Link & Date :

Online Apply Start 01.05.2023
Online Last Date 31.05.2023
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here
Nagar palika bharti 2023Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *