Latest Post

Pashu Parichar Answer Key Download Rajasthan High Court 4th Class Bharti RRB Technician-III Answer Key 6 January Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Rajasthan New Bharti 2025 81000 post Rajasthan JTA Bharti 2024 2600 post Rajasthan 90000 post Bharti 2025 Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Rajasthan by Election Exit Poll RSMSSB CET Answer key Official 2024 Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News

राजस्थान 5th & आठवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है जो बहुत देर से दिखाई नहीं दे रहा था अब दिखाना शुरू हो गया नया लिंक के माध्यम से आप भी चेक करें अपना और अपने दोस्तों का परिणाम लिंक नीचे दिया गया है

Oplus_0

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 के परीक्षा परिणाम दिनांक 30.05.2024 को जारी

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 के परीक्षा परिणाम गुरूवार दिनांक 30.05.2024 दोपहर 3:00 बजे माननीय शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर, माननीय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर एवं माननीय निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के द्वारा शिक्षा संकुल, जयपुर में जारी किया गया। कक्षा 8 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.03.2024 से 04.04.2024 एवं कक्षा 5 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.04.2024 से 04.05.2024 तक राज्य भर में किया गया था।

कक्षा 5 में 1435696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1393423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा। प्रविष्टि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ तथा चुरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 9538 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।

कक्षा 8 में 1250800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1197321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा। प्रविष्टि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रो का 95.14 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा भी 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा

दोनो परीक्षाओं के परिणाम में परीक्षार्थी की अंकतालिका में अंकों को अंकन न किया जाकर ग्रेड वाईज अंकतालिका जारी की जाती है। दोनों परीक्षाओं में 5 पाइन्ट ग्रेडिंग सिस्टम A,B,C,D,E का निर्धारण किया गया है। कक्षा 5 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः (प्रतिशत में) A-31.59% B-57.33%, C-8.12%,D-0.01% तथा कक्षा 8 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः (प्रतिशत में) A21.05% B-51.79%, C-22.69%,D-0.20% रही।

E ग्रेड वाले परीक्षार्थियों को कक्षा उत्तीर्ण करने का एक मौका देते उनकी पूरक परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जिसका आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा

राजस्थान 5th Board ResultClick Here
राजस्थान 8th Board Result Click Here

Telegram Join : Click Here

Rajasthan 5th 8th Board Result check online : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *