Latest Post

Jalday Vibhag Bharti 2024 25000 post Rajasthan New Bharti 2024 1220 post Rajasthan CET 12th Level 2024 form RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post Animal Attendant New Syllabus Rajasthan Police Constable Bharti 2k24 Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC RAS Bharti 2024 Notification School Peon new Bharti 2024 form SC ST Act supreme court Update Rajasthan mansun Update Aaj ka Bhajan Lal sharma Announcement 29 July Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024

राजस्थान बोर्ड पांचवी आठवीं रिजल्ट जारी करने की डेट घोषित कर दी गई है शिक्षा विभाग की ओर से 30 मई को राजस्थान बोर्ड पांचवी आठवीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।

Oplus_131072

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 के परीक्षा परिणाम दिनांक 30.05.2024 को जारी होगें।

रिजल्ट जारी इस प्रकार रहा 5th और 8th का परिणाम ऑफिशियल डेटा जारी

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 के परीक्षा परिणाम दिनांक 30.05.2024 को जारी

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 के परीक्षा परिणाम गुरूवार दिनांक 30.05.2024 दोपहर 3:00 बजे माननीय शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर, माननीय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर एवं माननीय निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के द्वारा शिक्षा संकुल, जयपुर में जारी किया गया। कक्षा 8 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.03.2024 से 04.04.2024 एवं कक्षा 5 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.04.2024 से 04.05.2024 तक राज्य भर में किया गया था।

क्लास 5 में 1435696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1393423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा। प्रविष्टि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ तथा चुरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 9538 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।

कक्षा 8 में 1250800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1197321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा। प्रविष्टि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रो का 95.14 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा भी 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा

दोनो परीक्षाओं के परिणाम में परीक्षार्थी की अंकतालिका में अंकों को अंकन न किया जाकर ग्रेड वाईज अंकतालिका जारी की जाती है। दोनों परीक्षाओं में 5 पाइन्ट ग्रेडिंग सिस्टम A,B,C,D,E का निर्धारण किया गया है। कक्षा 5 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः (प्रतिशत में) A-31.59% B-57.33%, C-8.12%,D-0.01% तथा कक्षा 8 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः (प्रतिशत में) A21.05% B-51.79%, C-22.69%,D-0.20% रहीE ग्रेड वाले परीक्षार्थियों को कक्षा उत्तीर्ण करने का एक मौका देते उनकी पूरक परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जिसका आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा।

कब और कितने बजे होगा परिणाम जारी 5th & 8th Board परीक्षा का

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 के परीक्षा परिणाम गुरूवार दिनांक 30.05.2024 दोपहर 3:00 बजे माननीय शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के द्वारा जारी कियें जायेगें।

उल्लेखनीय है कि कक्षा 8 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.03.2024 से 04.04.2024 एवं कक्षा 5 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.04.2024 से 04.05.2024 तक राज्य के समस्त जिलों में किया गया था।

कक्षा 8 में लगभग 12.50 लाख एवं कक्षा 5 में लगभग 14.37 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरान्त इसको शाला दर्पण पोर्टल तथा पी.एस.पी. पोर्टल पर देखा जा सकेगा

ऐसे करें अपना और अपने बच्चों का परिणाम चेक आज और अभी

  • राजस्थान बोर्ड पांचवी और आठवीं बोर्ड के लिए रिजल्ट चेक करने के लिए आपको हम यहां पर सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं इस प्रक्रिया की सहायता से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • दोनों ही क्लासों का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको राज्य शाला दर्पण वेबसाइट पर विकसित करना है यहां पर आपको रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा जहां पर क्लिक करके आगे प्रक्रिया करना है।
  • आप को अपनी क्लास का चयन करना है इसमें पांचवी क्लास और आठवीं क्लास दो ऑप्शन आएंगे जी भी क्लास का चयन करते हैं उसका चयन करने के पश्चात अपने रोल नंबर दर्ज करने हैं।
  • अब आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां क्लिक करोगे तो आपके सामने रिजल्ट दिखाई देगा जिसका सुरक्षित प्रिंट आउट भी निकाल ले।

इस बार पांचवीं बोर्ड और आठवीं बोर्ड का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा

Result Check Link

Rajasthan 5th Board ResultClick Here
Rajasthan 8th Board Result Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group Join Click Here

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड का परिणाम नहीं हुआ ऑनलाइन जारी, वेबसाइट क्रेश होने के चलते ऑफलाइन जारी किया गया परिणाम, वेबसाइट पर परिणाम जारी होने में आ रही तकनीकी समस्या, तकनीकी समस्या दूर होने के बाद ही अपलोड होगा परिणाम

राजस्थान आठवीं और पांचवीं बोर्ड का परिणाम कब होगा जारी?

30 मई 2024 दोपहर 3:00 दोनों का परिणाम एक साथ होगा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *