Rajasthan BSTC Exam 2024 Total form , Rajasthan BSTC Exam Date 2024 , BSTC Exam pattern, BSTC Important Question , BSTC Selection Process, BSTC Update
प्री-डीएलएड : अब तक 5 लाख आवेदन, 3 दिन में आए सवा लाख, अंतिम तिथि आज
376 कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश
प्रदेश के 376 शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में संचालित डीएलएड पाठ्यक्रम की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए आयोज्य प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए अंतिम तीन दिनों में आवेदन का गजब बूम आया। तीन दिन में करीब 1.25 लाख आवेदन आए। ऐसे में अब तक करीब 5 लाख आवेदन भरे जा चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है।
BSTC Exam Date
परीक्षा 30 जून को होगी
प्री-डीएलएड परीक्षा का आयोजन वर्द्धमान महावीर कोटा खुला विवि की ओर से किया जा रहा है। समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि डीएलएड के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
पिछले साल 6.19 लाख आवेदन व 5.70 लाख ने दी थी परीक्षा
प्री-डीएलएड में पिछले साल 6.19 लाख ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। इनमें से करीब 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस साल अब तक करीब 5 लाख आवेदन आए हैं, मगर बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद में तीन दिन में ही करीब 1.25 लाख आवेदन भरे जा चुके हैं
जिस भाषा का चयन, उसी में आएगा पेपर
डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्री-डीएलएड परीक्षा में 200 सवाल आएंगे। अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गए माध्यम हिंदी या अंग्रेजी में ही पेपर दिए जाएंगे। ऐसे में भाषा का चयन सोच-समझ कर ही करना चाहिए। परीक्षा में 50-50 प्रश्न क्रमशः मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता एवं 30 प्रश्न हिंदी या संस्कृत और 20 प्रश्न अंग्रेजी भाषा के होंगे।
Telegram Join : Click Here
घर बेटे कमाए पैसे : Click Here