Latest Post

Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan Police New Bharti Notice Rajasthan Safai Karmchari Bharti 23820 Rajasthan CET Answer key 27 28 September RSMSSB Exam New Rule Alok Raj 2025 Rajasthan CET Exam Date Change 2024 Jalday Vibhag Bharti 2024 25000 post Rajasthan CET Imp Rule Exam Centre 2024 RSMSSB New Exam Calendar 2025 How to Earn Money Zed Pay Online Jaipur Protest 21 September Manoj Meena How to Earn Online Money Rajasthan New Bharti 2024 1220 post RPSC RAS Bharti 2024 Notification RSMSSB CET Admit Card 2024 Download

Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur’s advertisement number 04 / 2020 serial number 3533 dated: 11.11.2020, applications were invited for the Forester and Forest Guard Direct Recruitment Examination-2020 and after that the revised release number 19 was issued on 07.01.2021. was done. Thereafter, the above mentioned examinations will be conducted as per the schedule mentioned in the following table

S.No.Exam Name Exam Date Exam timingAdmit card Download Date
1वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा- 202006.11.2022 (रविवार) (प्रथम चरण )

06.11.2022 (रविवार) (द्वितीय चरण)
(10:00 A.M. to 12:00 noon) (Morning Shift)

(02:30 P.M. to 04:30 P.M.) (Evening Shift)
28/10/2022 से
2वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा- 202012.11.2022 (शनिवार) (प्रथम चरण )
12.11.2022 (शनिवार) (द्वितीय चरण)

13.11.2022 (रविवार) (तृतीय चरण)

13.11.2022 (रविवार) (चतुर्थ चरण)
(10:00 A.M. to 12:00 noon) (Morning Shift)

(02:30 P.M. to 04:30 P.M.) (Evening Shift)

(10:00 A.M. to 12:00 noon) (Morning Shift)

(02:30 P.M. to 04:30 P.M.) (Evening Shift)
04.11.2022

Therefore, the candidates of the above examination are informed as under:

1. Applicants should ensure that they possess the prescribed eligibility and educational qualification as per the above notification of the Board’s office

2. The candidates of the above examinations should download the provisional e-admit card from the board’s website www.rsmssb.rajasthan.gov.in as soon as possible as per the above table, no separate admit card will be sent to the candidates by the board

3. Very effective measures have been taken to prevent copying at the examination centres With the registration of a criminal case if you are caughtYour career may end due to the cancellation of the examination and the ban from appearing in the board examinations to be held further

4. Do not travel by standing / sitting on the roof or foot of the rail / bus, maintain discipline at the examination center and during the journey, otherwise action for cancellation of your examination can also be taken if a criminal case is registered against you

5. Candidates should give their presence at the examination center 12 hours before the scheduled examination time so that after the search, you can sit in the examination hall on time at the appointed place. The entrance of the examination center will be closed 30 minutes before the scheduled time of commencement of the examination and in no case the candidate will be allowed to enter the examination center, so the examinee should take special care of the time

6. To prevent the global epidemic of Corona (Covid-19), follow the guidelines issued related to social distance

7. It is mandatory for the candidate to come to the examination center wearing a mask, without the mask the candidate will not be allowed to enter

8.परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवंतापमान माप की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अपेक्षित सहयोग करें।

9. परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 9.5cmx2.5cm साईज के नवीनतम रंगीन फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।

10. परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग

11. परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घड़ी पहनकर नहीं आयें परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती / पैड / गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां,व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचारउपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दियाजायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र परलेकर नहीं आवें।

12. ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड के उक्त विज्ञापन के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है, वे सक्षम चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण-पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिन पूर्व अवश्य प्रस्तुत कर देवें अन्यथा श्रुतलेखक की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा।

13. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है तथा कोरोना(कोविड- 19 ) के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है। ड्रेसकोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें।ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

i. 1. कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर नहीं आवें परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आयें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर नहीं आयें महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकती है। समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आयें।

ii. परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर जर्सी उतार कर / सिर से स्कार्फआदि हटाकर तलाशी देनी होगी।

iii. परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।

iv. परीक्षार्थियों को लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकारकी चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।

v. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैण्डल, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज, कैप / हैट, स्कार्फ स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

vi. गृह विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक: प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा तीस मिनिट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspect Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये।

vii. यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह / विवाद होतो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। उक्त ड्रेस कोड़ में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा

14. परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जायेंगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू. 100/- (रू. एक सौ मात्र) निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टथर नहीं होगी।

15. परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले सेसम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष, जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट परउपलब्ध होंगे, से सम्पर्क किया जा सकता है

16. परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों मैं एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।

17. नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट17.www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें।

Imp Link :

Admit Card Download Vanpal Click Here
Official Pdf Exam Date Click Here
Vanpal Admit Card Date28/10/2022
Vanrakshak Admit Card Date 4 / 11/2022
Official Website Click Hare
Telegram Join Click Here

Tag : #rsmssb #vanpal #vanrakshak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *