तृतीय श्रेणी शिक्षक को अपने ट्रांसफर काम इंतजार कब होगा इनकम इंतजार खत्म परंतु सरकार ने दावा किया है कि आप जाते-जाते सबका ट्रांसफर करके जाएंगे सबक खुशखबरी देखे जाएंगे
पांच साल बाद बंधी उम्मीद,
फार्मूला तयपरीक्षा समाप्ति के बाद होंगे थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले
बीकानेर. अशोक गहलोत सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले करेगी। सरकारी स्कूलों में 27 अप्रेल तक वार्षिक परीक्षाएं करवा ली जाएंगी। परीक्षा परिणाम घोषित कर 2 मई से प्रवेशोत्सव शुरू होगा। परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान इसे पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले करीब पांच साल पहले 2018 में पिछली सरकार के समय किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग नेथर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए फार्मूला तय कर लिया है। एक अनुमान के मुताबिक थर्ड ग्रेड के करीब 65 हजार शिक्षक इच्छित स्थान पर तबादले चाहते हैं। इनमें एक से दूसरे जिले में तबादला चाहने वाले ज्यादा हैं। खासकर डार्क जोन के जिलों से गृह जिलों में आना चाहते हैं। सरकार एक तिथि घोषित करेगी। इससेपहले विभाग जॉइन करने वाले शिक्षक तबादलों के पात्र माने जाएंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इसके लिए चार-पांच साल पहले की किसी तारीख को बैरियर बनाया जा सकता है। इससे प्रोबेशन पूरा करने जैसी परेशानियां भी नहीं आएंगी। साथ ही विशेष परिस्थितियों और पहले से
फैक्ट फाइल
02 लाख 62 हजार 300 तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रदेश में
1 लाख 69 हजार 337 शिक्षक प्रारिम्भक शिक्षा के अधीन
92 हजार 963 शिक्षक माध्यमिक शिक्षा के अधीन
19 हजार 340 थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले हुए थे वर्ष 2018 में
डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री कहा :
शिक्षा सत्र समाप्ति की ओर है। तृतीय श्रेणी तबादलों को लेकर गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अब डीओपी पर निर्भर करता है कि कब तबादलों की छूट देंगे। रही बात थर्ड ग्रेड टीचर्स तबादले की। इसमें एक से दूसरे जिले में तबादले पर वरिष्ठता पर असर पड़ता है। पूर्व में हुए तबादलों में शिक्षक नए जिले में जूनियर हो गए थे। इन सब बातों को तय कर ही तबादले होंगे। कब से होंगे, यह डीओपी के स्तर पर ही निर्णय होगा तय कुछ श्रेणियों में आने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण किए जा सकेंगे।
शिक्षकों ने किया बड़ा ऐलान पूरी जानकारी देखें आप , जब भी कोई ट्रांसफर की न्यूज़ आएगी तो सबसे पहले यहीं पर आपको दी जाएगी
2.50 लाख तृतीय श्रेणी शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष, पांच साल से तबादले ही नहीं
शिक्षक संघ ने ठोकी ताल
पांच साल से स्थानांतरण की मांग कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की अनदेखी से नाराज शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन का शंखनाद किया है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को 15 दिन का अल्टीमेटम भेजकर रीट भर्ती से चयनित शिक्षकों को पोस्टिंग की मांग की है। अन्य मांगों के लिए भी संगठन ने आवाज बुलंद की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से हाल ही में शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य, व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक सहित सभी विभागों के कार्मिकों के बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। लेकिन हर बार तबादला नीति बनाने और लागू करने का बहाना बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण के नाम पर बयानबाजी और आश्वासन देकर सरकार के जिम्मेदार अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। प्रदेश में किसी भी दल की सरकार रही हो तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के आज तक कोई स्थाई नियम एवं तबादला नीति लागू नहीं हो पाई है।
2 व 10 मई को प्रदर्शन, 17 मई को जयपुर में पड़ाव
प्रांतीय महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि अगस्त 2021 में शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण के माध्यम से करीब 85 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन भी ले लिए गए। मार्च 2021 में टीएसपी जिलों में कार्यरत 2500 से अधिक अध्यापकों से भी सामान्य जिला में जाने के लिए समायोजन आवेदन पत्र भरवाए गए, लेकिन तबादला सूची आज तक नहीं निकली। हजारों शिक्षकों के आवेदन पत्र रद्दी की टोकरी में डाल दिए गए। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 2 मई तक सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो प्रथम चरण में 3 मई को प्रदेश के समस्त उपखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे। 10 मई को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाएंगे। 17 मई तक समाधान नहीं किया तो प्रदेशभर के शिक्षक राजधानी जयपुर में राज्यव्यापी धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन की पल-पल की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़े : Click Here
शिक्षा मंत्री का कहना है कि जल्दी ट्रांसफर होंगे परंतु शिक्षकों को मेरा भरोसा क्योंकि चुनाव आने वाले हैं और आते-आते ट्रांसफर नहीं किया तो हो सकता है इनके साथ धोखा इसलिए चाहते हैं शिक्षक की पहले ही हो हमारी ट्रांसफर
REET Mains Final Result Update : Click Here