Latest Post

Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan CET 12th Level 2024 form Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC RAS Bharti 2024 Notification School Peon new Bharti 2024 form RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post SC ST Act supreme court Update Rajasthan mansun Update Aaj ka Bhajan Lal sharma Announcement 29 July Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024
reet mains result
reet mains result

RSMSSB REET Result,REET Result 2023,REET,REET Level 1 Result ,REET Level 2 Result , Rajasthan REET Result , reet, rsmssb , reet cut off

शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मई के अंत तक आएगा

राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट mains) के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मई महीने के आखिरी सप्ताह से शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत सबसे पहले लेवल-1 और इसके बाद लेवल-2 के अलग- अलग विषय का रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा- छात्रों की आपत्तियों को लेकर एक्सपर्ट पैनल द्वारा रिव्यू किया जा रहा है। इसके बाद मई के आखिर में लेवल- 1 के साथ लेवल 2 के कुछ विषय के पेपर का रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है।

वहीं, 15 जून से पहले लेवल-2 के भी सभी विषय के पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच भी अटक गई थी। ऐसे में अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रीट का रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह से जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी से लाखों अभ्यर्थी परेशान हैं।

इस बार 48 हजार दरअसल, कर्मचारी चयन पदों के लिए दोगुना के हिसाब से 96 हजार अभ्यर्थियों को जांच के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच में भी विभाग को दो से तीन महीने तक का समय लग सकता है।

9.02 लाख अभ्यर्थी हुए सामिल

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया था। इसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं।

सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में कुछ विलंब हुआ है। लेकिन 15 जून तक विषय-वार रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश रहेगी।

हरिप्रसाद शर्मा अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

Official Website : Click Here

Telegram Join : Click Here

2nd Grade Result : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *