राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) के 2000 पदों पर नई भर्ती
मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा कब होगी बेरोजगारों के लिए एक और बड़ी भर्ती वह भी केवल 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर चुनावी वर्ष में
TOTAL NUMBER OF VACANCY : 2000 POSTS
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 53.00 के अनुसार प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को सहज एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य में Central Industrial Security Force (CISF) की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) का गठन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत “2000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती किये जाने की घोषणा की गई है”। संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) गृह (ग्रुप-2) विभाग राज्य सरकार के पत्रांक एफ.26 (क) (6) गृह-2/2022 दिनांक 13.12.2022. दिनांक 04.01.2023 व दिनांक 02.02.2023 के अनुरूप
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) की 03 बटालियनों का सृजन किया जाना प्रस्तावित है।
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल-1 : कोटपूतली (जयपुर)
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल-II : सीकर
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल-III : बालोतरा (बाड़मेर)
तीन बटालियन ओं का गठन किया गया है तीनों में अलग-अलग पद होंगे समान रूप से
इस प्रकार होगा एक बटालियन में पदों का वर्गीकरण भर्तियों का खुलेगा पिटारा
2- राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) की बटालियन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम (RPSSR) 1989 के भाग-1। संवर्ग (CADRE) नियम – 4 के अन्तर्गत नवीन बल के रूप में सृजित की जावेगी। एक बटालियन की नफरी कमाण्डेन्ट -01, डिप्टी कमाण्डेन्ट – 01, सहायक कमाण्डेन्ट 08 (क्वार्टर मास्टर-1, एडज्यूटेन्ट -1 व कम्पनी प्रभारी -6). कम्पनी कमाण्डर 06, प्लाटून कमाण्डर-32 (05 पीसी प्रत्येक कम्पनी तथा 02 पीसी मुख्यालय स्टाफ हेतु), हैड कान्स्टेबल-121, और कान्स्टेबल-667 कुल 836 होगी।
Education Qualification :
इस भर्ती परीक्षा के लिए 10वीं या 12वीं पास योग्यता रखी जाएगी जब वह विशाल नोटिफिकेशन आएगा और भी आपको बता दिया जाएगा CISF की तर्ज पर होगी भर्ती
Telegram Join RISF Update ⏩ : Click Here
Official Website : Click Here
Officail Website | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
Tag : #RISF #CISF #risfbharti #risfsyllabus