RPSC assistant professor paper leak सहायक प्रोफेसर परीक्षा के पेपर आउट की सूचना : सीकर पुलिस ने आरपीएससी सर के फ्लैट और एक निजी स्कूल संचालक के घर दबिश दी
राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा रविवार को आयोजित सहायक प्रोफेसर के जीके के प्रश्न पत्र आउट होने की सूचना पर पुलिस ने कई जगह दबिश दी। पुलिस को पिपराली रोड़ स्थित आरपीएससी सर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर के संचालक एक सरकारी अध्यापक के पास सुबह 9 बजे पेपर आने की सूचना मिली।
सीकर जयपुर हाइवे पर किसी होटल में जीके के पेपर के आंसर तैयार करवाने की बात सामने आई जिसके पश्चात पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के तहत राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 7 जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित किया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर 602 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।
Police raided many places on the information about the GK question paper of Assistant Professor organized by Rajasthan Public Service Commission on Sunday being out. Police received information about the paper arriving at 9 am from a government teacher, director of RPSC Sir Online Coaching Center located at Piprali Road. The matter of getting the answers of GK paper prepared in a hotel on Sikar Jaipur Highway came to light, after which the police formed a team and started investigation. On behalf of the Commission, under the Assistant Professor, Librarian and Physical Training Instructor (College Education Department) examination 2023, Rajasthan General Knowledge question paper examination was organized at 7 district headquarters from 12 noon to 2 pm. Rajasthan Public Service Commission Secretary Ramniwas Mehta said that the examination was conducted at 602 examination centers at Bharatpur, Bikaner, Ajmer, Jaipur, Kota, Jodhpur and Udaipur district headquarters
Rajasthan Roadways Vacancy 2024 : Click Here
Telegram Join : Click Here