Latest Post

Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024 bstc exam date 2024 bstc cut off RSMSSB CHO Result 2024 Download RSMSSB Junior Accountant Result Out 2024 School Peon new Bharti 2024 form Rajasthan Police Answer key 2024 Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Rajasthan anganwadi recruitment 2024

Rajasthan Roadways Vacancy 2024:

राजस्थान में रोडवेज भर्ती 2024 को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है । जिससे भर्ती का इंतेजार कर रहे लाखों लोगों में खुशी की लहर है राजस्थान रोडवेज में भर्ती को लेकर बेरोजगार व योग्य उमीदवार लंबे समय से इंतेजार में क्योकि राजस्थान रोडवेज में लंबे समय से कोई भर्ती नही हुई है जिसके चलते रोडवेज में काफी समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।

रोडवेज में कर्मचारियों की भर्ती को लेकर सरकार को कई सिफारिशे की गई लेकिन सरकार ने कोई खास ध्यान नही दिया। जिस वजह से कर्मचारियों की बहुत किल्लत हो गई है।

इसी बीच रोडवेज प्रशासन ने करीब 5200 पदों पर भर्ती हेतु सरकार को प्रस्ताव भेज दिया, अब सरकार भर्ती कार्य को पूरा करने को लेकर प्रोसेस शुरू कर रही है। इस आर्टिकल में Rajasthan Roadways Vacancy 2024 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

Rajasthan Roadways Bharti 2024 Overview :

Organization NameRajasthan State Road Transport Corporatior { RSRTC }
ReceruitmentRajasthan Roadways Bharti 2024
Post NameDriver , Conductor , JE and Other Post
No Of Vacancy5200 Posts
Application ModeOnline
Job LoctionRajasthan
Official Website rsrtconline.rajasthan.gov.in

Rajasthan Roadways Bharti 2024 Notification कब जारी होगा:

राजस्थान रोडवेज़ भर्ती का इंतेजार लंबे समय से है वर्तमान में चुनावी साल को ध्यान में रखकर कयास लगाए जा रहे है की इसी साल रोडवेज में बंफर भर्ती की जा सकती है यानि जल्द ही बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आने वाली है सरकार भी रोडवेज में खाली पड़े पदों को भर राजस्थान रोडवेज़ को कर्मचारी उपलब्ध करवाना चाहती है

राजस्थान सरकार ने हाल ही में बजट 2024 में विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों को भरने के लिए घोषणा की थी, गहलोत सरकार चुनावी साल होने के कारण रोडवेज में बंफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है, क्योंकि RSRTC विभाग में लंबे समय से हजारों पद खाली पड़े है।

Rajasthan Roadways Vacancy Details:

राजस्थान रोडवेज प्रशासन भारत के सबसे पड़े रोड नेटवर्क में से एक है जहाँ विभिन्न स्तर पर कर्मचारी कार्य करते है। Rajasthan Roadways Recruitment 2024 में विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है जिसमे निम्न पद है

Post Name No. of Post
कनिष्ठ अभियन्ता–ब 100
कनिष्ठ विधि अधिकारी 25
कनिष्ठ लेखाकार 50
शीघ्र लिपिक 20
सहायक यातायात निरीक्षक 125
उप भण्डार निरीक्षक 100
संगणक 50
कनिष्ठ सहायक 130
आर्टिजन ग्रेड–तृतीय1500
परिचालक 2000
चालक 1000
Total Post 5200

Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Qualification Details:

राजस्थान रोडवेज में भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग रहने वाली है

अगर बस परिचालक और चालक की बात करे तो:-

परिचालक योग्यता:– उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास की मार्कशीट या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। और कंडक्टर लाइसेंस और बैज होना आवश्यक है

चालक:- उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास की मार्कशीट या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। और हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

अन्य सभी पदों के लिए : योग्यता RSRTC की Guideline के अनुसार होगी । जिसे आप www.rsrtc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते है।

Rajasthan Roadways Bharti 2024 Age Limit:

राजस्थान रोडवेज विभाग ने 6542 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जल्द ही इनके ऑनलाइन फॉर्म भरवाये जायेंगे। इसके लिए आयु सीमा भी निर्धारित है फॉर्म अप्लाई करने से पूर्व अपनी आयु सीमा को भी सुनिश्चित कर दें-

  1. उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आयु में छूट:- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

RSRTC Recruitment 2024 Selection Process:

राजस्थान रोडवेज में बस ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य पदों पर चयन लिखित परीक्षा, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। Rajasthan Roadways Bharti 2024 चयन प्रक्रिया आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.

  1. Written Test
  2. Skill Test
  3. Merit Based
  4. Document Verification
  5. Final Merit List

Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Salary:

Rajasthan Roadways Driver & Conductor Salary : Rajasthan Roadways में ड्राइवर & कंडक्टर उम्मीदवारों को मासिक वेतन 2400/– ग्रेड पे के साथ के आधार पर मिलेगा जिसमे Rs 14200/- to Rs.20,200/- to मिलेगा।

How to Apply Online Form Rajasthan Roadways Vacancy 2024

  1. सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट www.rsrtc.rajasthan.gov.in पर जाएं
  2. होम पेज पर उपलब्ध Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. इसके बाद भर्ती लिंक पर जाए
  4. आवेदन फॉर्म को सही से भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें ।
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क भरें
  7. सबमिट और सेव पर क्लिक करें।
  8. आगे के उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें

RSRTC Bharti 2024 (RSRTC) Conductor & Driver व अन्य पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी Notification pdf को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके बाद आवेदन करे.

RSRTC Vacancy Important Links:

Notification Click Here
( Very Soon )
Apply formClick Here
( Very Soon )
Official websiteClick Here
Telegram JoinClick Here
RSMSSB New Bharti
2024 6000 Post
Click Here

Q. Rajasthan Roadways Bharti 2024 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी?

राजस्थान रोडवेज मे ड्राइवर, कन्डेकटर व अन्य पदों पर भर्ती कुल 5200 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

Q. राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के फॉर्म कब शुरू होंगे?

राजस्थान रोडवेज मे ड्राइवर व कन्डेकटर के पदों पर बड़ी भर्ती के लिए फॉर्म जल्द ही शुरू होने वाले है ।

Q. राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 कब आएगी?

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *