Latest Post

Pashu Parichar Answer Key Download Rajasthan High Court 4th Class Bharti RRB Technician-III Answer Key 6 January Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Rajasthan New Bharti 2025 81000 post Rajasthan JTA Bharti 2024 2600 post Rajasthan 90000 post Bharti 2025 Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Rajasthan by Election Exit Poll RSMSSB CET Answer key Official 2024 Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News

राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (जनरल ब्रांच) नियम 1975 यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थमंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत वाणिज्यिक कर विभाग के लिये कर सहायक के कुल 250 पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र मे बोर्ड द्वारा

कर सहायक (Tax Assistant) सीधी भर्ती परीक्षा-2023

परीक्षा शुल्क:- आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे

(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 450/-

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रुपये 350/-

(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 250/-

वेतनमान: राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार कर सहायक पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 8 एवं वेतनमान28300-85800 /- निर्धारित किया गया है परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता-

(ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी तक अर्जित)

(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान औरअभियांत्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रोनिक्स और संसूचना या सूचना प्रोद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके समतुल्य

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा या उसके समतुल्य

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रोद्योगिकी में डिप्लोमा या उसके समतुल्य

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन राष्ट्रीयइलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.ई.आई.टी.) डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीनआयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.ऑ. प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे. क. सो.) प्रमाणपत्र

और

(ii) हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टंकण की गति

(iii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

नोट:- कर सहायक पद हेतु न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत निर्धारित है।

आयु : आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो

Imp Link :

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here
School Peon Bharti 2023 Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *