Latest Post

Kidnapping student in Kavya Dhakad Kota Rajasthan APO Bharti 2024 RSMSSB Anudeshk Bharti 2024 SSC OTR Online Form 2024 GHAR BAITHE PAISE KAISE KAMAYE RSMSSB Result 2024 Update Rajasthan anganwadi recruitment 2024 RSMSSB LDC Bharti 2024 4197 Post Delhi Home Guard Bharti 2023 Koo App kaise kamae paise with jackpot RSMSSB Animal Attendent Bharti Exam Date RSMSSB Sanganak Cut Off Mark 2024 RRB Technician Online form 2024 Rajasthan Roadways Vacancy 2024: राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 ड्राइवर, कन्डक्टर के 5200 पदों पर, देखे डिटेल्स RRB ALP Bharti 2024 Form Apply

राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 की ऑफिशल अपडेट राजस्थान विधानसभा में दी गई जो निम्न प्रकार है

राजस्थान विधान सभा में दिनांक 21 मार्च, 2023 को श्री इन्द्राज सिंह गुर्जर, विधायक (विराटनगर) द्वारा पूछा गया प्रश्न एवं उसका उत्तर

शासन सचिवालय व अधीनस्थ कार्यालयों में शीघ्रलिपिक के रिक्त

पद : श्री इन्द्राज सिंह गुर्जर (20) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय

प्रश्न (1) शासन सचिवालय व अधीनस्थ कार्यालयों में शीघ्रलिपिक के कितने पद वर्तमान मेंरिक्त है? संख्यात्मक विवरण सदन की मेज पर रखें।

Ans : 1. प्राप्त सूचना के अनुसार शासन सचिवालय में 41 एवं 111 अधीनस्थ कार्यालयों/विभागों में वर्तमान में शीघ्रलिपिक के 305 पद रिक्त है।संख्यात्मक विवरण परिशिष्ट “क” पर संलग्न है।

(2) क्या सरकार उक्त रिक्त पदों को भरने का विचार रखती हैं? यदि हां, तो कब तक व नहीं, तोक्यों: विवरण सदन की मेज पर रखें।

Ans : 2. जी हां।सभी विभागों से वर्गवार / रोस्टर अनुसार शीघ्रलिपिक के रिक्त पदों की सूचना मंगवाई जा रही हैं। रिक्तियां इकजाई होने के पश्चात अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाने की कार्यवाही की जायेगी।

(3) क्या यह सही है कि सरकार को अनेक संगठनों ने शीघ्रलिपिक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में संशोधन हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किये हैं? यदि हां तो दिनांक 1 जनवरी 2022 के पश्चात् ऐसे कितने ज्ञापन सरकार को प्राप्त हुए तथा उक्त पर क्या कार्यवाही की गई विवरण सदन की मेज पर रखे।

Ans : 3. जी हां 01 जनवरी 2022 के पश्चात शीघ्रलिपिक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं शीघ्रलिपि को वेटेज देने के संबंध में प्राप्त हुए ज्ञापन परिशिष्टख पर संलग्न है तथा प्राप्त ज्ञापनों के क्रम में कार्मिक विभाग द्वारा परीक्षण किया जाकर संबंधित सेवा नियमों यथा राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1999. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1970 एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग (अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय सेवा) नियम एवं विनियम 1999 में संशोधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

(4) क्या सरकार शीघ्रलिपि विषय को अधिक महत्ता देने के उद्देश्य से शीघ्रलिपि पेपर के अंक लिखित परीक्षा से अधिक करने तथा शीघ्रलिपि परीक्षा में अधिकतम अशुद्धियों की सीमा 10 प्रतिशत तय करने हेतु नियमों में संशोधन करने का विचार रखती है? यदि हां तो कब तक व नहीं, तो क्यों?

Ans : 4. जी हां। शीघ्रलिपिक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं शीघ्रलिपि को वेटेज देने के संबंध में राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1999, राजस्थान सचिवालय, लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1970 एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग (अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय सेवा) नियम एवं विनियम, 1999 में संशोधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

स्टेनोग्राफर भर्ती संबंधित विवरण

Total Post305 Post
Post Nameशासन सचिवालय व अधीनस्थ
कार्यालयों में शीघ्रलिपिक
Organization RSMSSB
Notification May
Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

योग्यता आयु सीमा थोड़ी देर में आपको बता दी जाएगी इसकी सारी जानकारी वापिस देखे थोड़ी देर बाद

जैसे ही सारी जानकारी दे दी जाएगी आपको इस टेलीग्राम पर बता दी जाएगी ऑफिस टेलीग्राम से जुड़े : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *