Latest Post

Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024 bstc exam date 2024 bstc cut off RSMSSB CHO Result 2024 Download RSMSSB Junior Accountant Result Out 2024 School Peon new Bharti 2024 form Rajasthan Police Answer key 2024 Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Rajasthan anganwadi recruitment 2024

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Notification & All Update Daily

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण खबर जल्दी होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी योग्यता आयु सीमा और अन्य जानकारी आपको नीचे दी गई है ध्यानपूर्वक पढ़ें और जब भी नोटिफिकेशन निकलेगा आपको सबसे पहले बता दिया जाएगा पूरी जानकारी जरूर देखें और तैयारी करें शुरू

No Of Posts : 5000 से अधिक

Post Name : पुलिस कांस्टेबल

कॉन्स्टेबल सामान्य / चालक व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए से माह April 2023/May 2023 ऑफिशियल नोटीफिकेशन जारी किए की सम्भावना है, जिसकी सूचना समाचार पत्रों / वेबसाईट पर पृथक से प्रकाशित की जायेगी।

Age limit : राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम-11 (3) अनुसार उपरी आयु सीमा में सभी अभ्यार्थियों को 01 वर्ष का शिथिलन प्रदान किया गया है नियमानुसार

कॉन्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार / बैण्ड आवेदकों के लिए :

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष

कांस्टेबल ड्राइवर : न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष

और अन्य छूट कैटेगरी वाइज दी जाएगी महिलाओं को और लड़कों को

जो कि आप नोटिफिकेशन आने के बाद देख सकते हैं

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कॉन्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार / चालक / बैण्ड)

जिला / यूनिट / बटालियन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस मान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आर.ए.सी./ एमबीसी बटालियन बैण्ड सहित मान्यता प्राप्त स्कूल/ बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचारकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकेण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

कॉन्स्टेबल ड्राईवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से न्यूनतम एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस (LMV / HMV) होना आवश्यक है।

वेतनमान और पेंशन :

नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600/-रूपयेमासिक नियत पारिश्रमिक (fixed remuneration) देय होगा। तत्पश्चात् सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल-5 (Pay matrix Level-5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।

चयनित / नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबलों के लिए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 01-01-2004 से निर्धारितकी गई अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

भर्ती हेतु चयन प्रकिया :

कॉन्स्टेबल पद पर चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 25 एवं राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 के नियम 28 (3) के प्रावधानानुसार किया जायेगा। परीक्षा के सभी चरणों के कुल 200 अंक हैं जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी-

परीक्षा का चरण कान्स्टेबल सामान्य /पुलिस दूरसंचार कान्स्टेबल चालक बैण्ड
लिखित परीक्षा150150लागू नहीं
शारीरिक दक्षता परीक्षा302020
दक्षता परीक्षालागू नहीं 3030
विशेष योग्यता (एन.सी.सी. होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा / उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किये जाने वाले अंक20लागू नहीं लागू नहीं
अंकों का योग20020050

लिखित परीक्षा :

लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ (objective type) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 01 अंक देय होंगे। गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा। यह परीक्षा ऑफलाईन तथा ओ. एम. आर. आधारित (offline and OMR based) होगी। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्यानिम्नानुसार होगी-

भाग विषयप्रश्नअंक
अ . विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान6060
ब- सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर3535
स- महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान / निमयों की जानकारी । ( इससे सम्बन्धित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जायेगी)1010
द – राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि4545
कुल 150150

इस लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य, आर्थिक पिछडा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 38 प्रतिशत प्राप्तांक, समग्र रूप से लाना अनिवार्य है।

लिखित परीक्षा के पश्चात प्रश्न-पत्र सम्बन्धी आपत्तियों आमन्त्रित करने हेतु पृथक से सूचित कियाजावेगा। लिखित परीक्षा में पदवार / वर्गवार / महिला / पुरुष रिक्तियों के पांचगुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जायेगा जिसकी सूचना एवं परिणाम वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकेगी एवंसम्बन्धित जिला / यूनिट / बटालियन के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकअन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किए जाएंगे।

कानि, बैण्ड हेतु लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी।

शारीरिक मापदण्ड :

इनकी की जानकारी आप नोटिफिकेशन मैं जारी देख सकते हैं पुराने नोटिफिकेशन का लिंक लिंक नीचे दिया गया है

कॉन्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार / चालक / बैण्ड :

पद के आवेदकों के लिए समस्त अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 05 किमी. दौड़ निम्नानुसार समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है

पदनाम पुरूषमहिलाभूतपूर्व सैनिक डाईबल सब प्लान क्षेत्र के अनु. जाति/अनुजनजाति अंक
कान्स्टेबल सामान्य/ पुलिस दूरसंचार 25 मिनिट35 मिनिट30 मिनिट 30 मिनिट20
कान्स्टेबल चालक/ कान्स्टेबल बैण्ड25 मिनिट35 मिनिट30 मिनिट30 मिनिट20

Imp Date & Link Police Constable Recruitment

Official WebsiteClick Here
Notification जारी April /may
Old Notification Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here

Tag : #RP #policecontable #policebharti #Rajasthanpolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *