Latest Post

RRB Group D Recruitment 2026 Apply Now for 22,000 Vacancie RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off Rajasthan Police Constable Result 2025 Pdf Rajasthan Police Constable Final Results 2025 Out RRB Group D Admit Card 2025 Out Download rrbcdg.gov.in Driver Grade I Bharti 2025 Apply Online Now Rajasthan High Court Class IV Exam 2026 RRB Group D Exam City 2025 Download Rajasthan High Court Class IV New Exam Date Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 Apply Now DSSSB MTS Recruitment 2025 Notification 714 Posts Rajasthan Ration Dealer Bharti 2025 form Rajasthan VDO Result 2025 Latest Out

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से होगी 1539 पदों पर नई भर्तियां अलग-अलग विभागों में नोटिस पहुंची कर्मचारी चयन बोर्ड

Rajasthan Staff Selection Board Jaipur 1539 New Vacancy 2023 Latest Update

अब तक चयन बोर्ड के पास आई 17 भर्तियां, युवाओं को बजट में घोषित एक लाख नौकरियों के वर्गीकरण का इंतजार

कर्मचारी चयन बोर्ड: छह भर्तियों के 1539 पदों की अभ्यर्थना मिली, परीक्षण के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जल्दी ही कई नई भर्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है। बोर्ड के पास 6 भर्तियों की भी अभ्यर्थना पहुंच गई है। इन 6 भर्तियों में 1539 पद शामिल हैं। इन भर्तियों की विज्ञप्ति का परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। इन भर्तियों में कनिष्ठ अभियंता, कृषि पर्यवेक्षक, संगणक और महिला पर्यवेक्षकों के पद शामिल हैं। इन 6 भर्तियों के अलावा बोर्ड के पास 11 अन्य भर्तियों की भी अभ्यर्थना पहुंची है।

यह 11 भर्तियां सीईटी के जरिए होनी है। इस प्रकार बोर्ड के पास अब तक 17 भर्तियां पहुंच चुकी है। नए वित्तीय वर्ष बोर्ड ने अभी तक एक भी भर्ती नहीं निकाली है। युवाओं को उम्मीद है बोर्ड जल्दी ही भर्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ कर बेरोजगारों को राहत प्रदान करेगा। उधर, अभी तक बजट में घोषित एक लाख भर्तियों का वर्गीकरण जारी नहीं होने से युवाओं में निराशा है। वे सरकार से लगातार इन भर्तियों का वर्गीकरण जारी करने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें पता चल सके कि किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती होगी

7 हजार पदों पर समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के जरिए होगी भर्ती

सीईटी के जरिए होने वाली भर्तियों की भी अभ्यर्थना बोर्ड के पास पहुंच गई है। इनमें सीईटी स्नातक के जरिए होने वाली भर्तियों में से 9 भर्तियों में 6479 पद हैं और सीईटी सीनियर सेकंडरी के जरिए होने वाली भर्तियों में से 2 भर्तियों के 478 पद हैं।

हरि प्रसाद शर्मा, -अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड बोले

वोर्ड के पास सीईटी के जरिए होने वाली भर्तियों के साथ साथ कई अन्य भर्तियों की अभ्यर्थना भी पहुंची है। इन अभ्यर्थनाओं का परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण पूरा होने के बाद भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी

इन भर्तियों की अभ्यर्थना चयन बोर्ड के पास पहुंची

विभाग Post No of Post
जल संसाधन कनिष्ठ अभियंता 150
पीएचईडीकनिष्ठ अभियंता124
पीडब्ल्यूडीकनिष्ठ अभियंता50
महिला बाल विकास विभाग महिला पर्यवेक्षक 202
कृषि विभाग कृषि पर्यवेक्षक 430
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभागसंगणक583

जैसे ही भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी होगा तुरंत आपको यहां पर बता दिया जाएगा इसके लिए आप तुरंत Telegram Join ® करे : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *