Anganwadi Bharti 2023 : आंगनवाड़ी भर्ती 2023 Notification जारी सभी जिलों के लिए जल्दी करें आवेदन
आंगनबाड़ी भर्ती 2020 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है सभी जिलों का अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जो विद्यार्थी जिस जिले का है वह उसी जिले में आवेदन करें जैसे आपके जिले का नोटिफिकेशन जारी होगा तुरंत आपको भी अपडेट कर दी जाएगी अभी बीकानेर जिले का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 25 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक है
आप किस जिले से हैं तुरंत कमेंट करें
अपने जिले का नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम से जुड़े : Click Here
चयन हेतु वांछित पात्रता :-
1. स्थानीय निवासी होना :- आवेदक स्थानीय ग्राम पंचायत की मूल निवासी होनी चाहिए। (मूल निवासी होने के आधार हेतु दस्तावेजों की छाया प्रति मददाता पहचान-पत्र / राशन कार्ड / जन आधार कार्ड / आधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण-पत्र / विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र / ग्राम विकास अधिकारी / सरपंच द्वारा जारी प्रमाण-पत्र में से कोई भी दो वांछनीय दस्तावेजों की छाया प्रति का उल्लेख आवेदन पत्र में किया जाये) विधवा / तलाकशुदा महिला को ससुराल व मायके दोनो स्थानों के लिए यथानुसार निवासी माना जा सकेगा
2. आवेदनकर्ता महिला के घर में शौचालय होने एवं उसका नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणाआवेदन पत्र में किया जाना अनिवार्य है।
3. वैवाहिक स्थिति :-
आवेदन हेतु महिला का विवाहित होना आवश्यक नही है।
4. शैक्षणिक योग्यता :-
साथिन पद हेतु न्यूनतम दसवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
5. आयु :
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी
लेकिन अनूसूचित जाति जनजाति विधवा, तलाकशुदा परित्यकता एवं विशेष योग्यजन ( गति आधारित प्रमस्तिक घात रोगमुक्त कुष्ठ बौनापन तेजाब आक्रमण के पीडित पेशीय दुष्पोषण) के . प्रकरण में आयु 45 वर्ष तक की होगी। (विज्ञप्ति जारी होने की तिथि को )
6. चयन हेतु मूल्यांकन मानदण्ड :
साथिन चयन हेतु उनके मूल्यांकन मानदण्ड संलग्न परिशिष्ट व के अनुसार होगा जिसमें अलग-अलग बिन्दुओं के अलग-अलग अंकभार निर्धारित होगे।
आवेदन की अंतिम तिथि :-
आवेदन फार्म मय संलग्न दस्तावेज कार्यालय उपनिदेशक महिला अधिकारिताबीकानेर में व्यक्तिशः / रजि. डाक द्वारा दिनांक तकजमा करवाये जा सकेगे।
अलग अलग जिले की अंतिम तिथि अलग है डॉउनलोड pdf
District | Last Date |
Bikaner | 25.05.2023 |
Chittorgarh | 02.06.2023 |
Pali | 05.06.2023 |
official website : www.wcd.rajasthan.gov.in
Selection Criteria :
Imp Link & Date
Official Website | Click Here |
Official Notification PDF | Bikaner District Chittorgarh District Pali District |
Last Date Apply | अलग अलग जिले की अंतिम तिथि अलग है डॉउनलोड pdf |
Official Telegram Join® | Click Here |