Latest Post

Rajasthan Latest Bharti 2023 BSTC Result Decler 2023 Rajasthan RAU bikaner Bharti 2023 Rajasthan New Bharti 2023 RAS Bharti 2023 Admit Card RSPCB Bharti 2023 Notification Bank Loan Bina guarantee Scheme Rajasthan Police Constable PET Date 2023 Rajasthan RPSC New Bharti 2023 US Stock Market Live News Update Today RSPCB JEn Bharti 2023 Notification Rajasthan high court stenographer exam date 2023 Rajasthan New District Imp Question Rajasthan Sahakari Bank Bharti 2023 BSTC Answer key 2023

Mahatma Gandhi Service Motivators Requirements 2023 , Rajasthan MGSM Bharti 2023 50 हजार पदों पर भर्ती , MGSM , 4500 per month , Rajasthan New Vacancy 2023 , Sarkari Nokari Update

50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की होगी नियुक्ति – गांधी दर्शन का प्रचार-प्रसार और गांधी पुस्तकालय व संविधान केंद्रों का संचालन करेंगे – प्रेरकों को 4500 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, एक साल का होगा कार्यकाल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति एवं सद्भाव का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश के 50 हजार युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक बनेंगे। ये प्रेरक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्रों का संचालन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया एवं नियमों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रेरकों को प्रतिमाह 4500 रुपए मानदेय मिलेगा। अपनी ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर नियुक्ति होगी।

प्रेरकों की योग्यता और कार्यकाल-

आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष रखी गई है। इसमें महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक, सुरक्षा सखी मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचजी को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। इनका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा।

चयन के लिए उपखंड स्तर पर समिति-

प्रत्येक जिले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चयन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी होंगे। चयन के लिए उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति प्रेरकों का अन्तिम अनुमोदन कर चयनितों की सूची शांति एवं अंहिसा निदेशालय को भेजेगी।

चयनित प्रेरकों को गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रेरकों की ऑनलाइन उपस्थिति, मॉनिटरिंग एवं भुगतान की कार्यवाही सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सॉफ्टवेयर से की जाएगी।

Imp LINK :

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group Join Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *