Latest Post

Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024 bstc exam date 2024 bstc cut off RSMSSB CHO Result 2024 Download RSMSSB Junior Accountant Result Out 2024 School Peon new Bharti 2024 form Rajasthan Police Answer key 2024 Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Rajasthan anganwadi recruitment 2024

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2023 नोटीफिकेशन जारी फ़ॉर्म शुरू

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें

राजस्थान LDC नई भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी जिनमें विद्यार्थियों ने आवेदन किया हो तुरंत आवेदन करें

पहले Last Date 24 March थी उसे बढ़ाकर के बड़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है तुरंत करें आवेदन इंतजार नहीं करना फिर मत बोलना बताया नहीं

Online applications are invited for various vacant Non-teaching posts of Controller of Examination-01 Post, Deputy Registrar-01 Post, Assistant Registrar-02 Posts and Lower Division Clerk-29 Posts in the University. Online application form, Qualifications and other details will be available on the University Website www.shekhauni.ac.in from 01.03.2023. Last date for online submission of application forms is march 24, 2023 till 12 Midnight.

नोट :- ऑनलाईन आवेदन पत्र में कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन एवं उसकी अभ्यार्थिता किसी भी स्तर पर रद्द कर दी जावेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। ध्यान रहे कि गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन में सुधार हेतु किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा समस्त अभ्यार्थियों को परीक्षा की अनुमति निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने की शर्त के अध्यधीन पूर्णतः अनन्तिम (Provisional) होगी।

1. कनिष्ठ लिपिक पद हेतु शैक्षणिक योग्यता / अर्हता :-

(अ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से (10+2) पद्धति में उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण अथवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा मान्य बोर्ड से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

“तथा”

(ब) भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिकी विभाग के डी०ओ०ई०ए०सी०सी० द्वारा आयोजित ‘O’ या उच्च स्तर का सर्टीफिकेट कोर्स उत्तीर्ण

अथवा

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से राष्ट्रीय राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत कंप्यूटरऑपरेटर व प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)” या “डेटा प्रीपरेशन व कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सर्टीफिकेट’ परीक्षा उत्तीर्ण

अथवा

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा या सर्टीफिकेट

अथवा

राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लि0 (RKCL) के नियंत्रणाधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र कोर्स (RS-CIT )

उक्त पद हेतु प्रार्थी को अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता / अहंता ऑनलाईन आवेदन-प 17/23 दिनांक 24.03.2023 तक प्राप्त होना आवश्यक है।

2. कनिष्ठ लिपिक पद हेतु चयन प्रक्रिया :-

(1) कनिष्ठ लिपिक पद पर चयन लिखित परीक्षा (फेज-1) एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (फेज-11) के आधार पर ही किया जायेगा।

(2) लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त होने पर (10+2) उच्च माध्यमिक परीक्षा में अधिक अंकप्रतिशत प्राप्तकर्ता को वरीयता दी जाएगी। लिखित परीक्षा एवं (10+2) उच्च माध्यमिक परीक्षा में समान अंक होने पर अधिक आयु वाले परीक्षार्थी को वरीयता दी जाएगी।

(3) चयन हेतु परीक्षा निम्न प्रकार से आयोजित की जाएगी:-

Phase-I(अ) प्रश्न पत्र प्रथम (वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) पूर्णांक 300 अंक

सामान्य ज्ञान – 33 प्रश्न,

सामान्य विज्ञान – 33 प्रश्न,

गणित 34 प्रश्न

(कुल 100 प्रश्न)

सामान्य हिन्दी – 50 प्रश्न व सामान्य अंग्रेजी 50 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न)

समय – 3 घंटे।

नोट –

(1) प्रश्न पत्रों का स्तर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10+2 पद्धति के माध्यमिक परीक्षा के समतुल्य होगा।

(2) कनिष्ठ लिपिक पद हेतु प्रत्येक प्रश्न पत्र की लिखित परीक्षा 300 अंक की बहुवैकल्पिकप्रश्न-पत्र में होगी, जिसमें 33 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न अंक का एक (1) अंक काटा जाएगा।

(3) कनिष्ठ लिपिक पद हेतु विज्ञापित रिक्त पदों की संख्या के तीन गुने के अध्यधीन लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से वरीयता क्रम में उपलब्ध अभ्यर्थी कम्प्यूटर टाइप टेस्ट हेतु पात्र होंगे। तथापि ये समस्त अभ्यर्थी भी कम्प्यूटर टाइप टेस्ट के लिए पात्र होंगे जो लिखित परीक्षा की निर्धारित वरीयता में अंतिम अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त करते हैं। वरीयता सूची प्रत्येक वर्ग की पृथक-पृथक तैयार की जाएगी।

Phase-II

हिन्दी एवं अंग्रेजी में टाइप टेस्ट 10-10 मिनट का कुल 200 अंक (100 हिन्दी + 100 अंग्रेजी) का होगा कम्प्यूटर टाइप टेस्ट में हिन्दी एवं अंग्रेजी टाईप टेस्ट में उत्तीर्ण होने के लिए दोनों में पृथक-पृथक न्यूनतम 36 प्रतिशत उत्तीर्णाक आवश्यक हैं विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को उनके द्वारा Phase-1 में प्राप्त अंकों का औसत प्रदान किया जाएगा।

कनिष्ठ लिपिक पद हेतु लिखित परीक्षा एवं कम्प्यूटर टाइप टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों में से कुल पूर्णांक 800 में से प्राप्तांकों के आधार पर प्रत्येक वर्ग की वरीयता सूची (Merit List) पृथक-पृथक तैयार की जाएगी। प्रत्येक वर्ग में उपलब्ध रिक्तियों के अनुरूप सम्बन्धित श्रेणी के उन्हीं अभ्यर्थियों को वरीयता क्रमानुसार नियुक्ति प्रदान करने हेतु चयन समिति द्वारा अनुशंसा की जाएगी, जो अर्हता शर्तों के अनुसार अंतिम रूप से पात्र पाये जाएंगे।

3. रनिंग पे-बैण्ड :

रूपये 5200-20200 ग्रेड-पे रू. 2400/-

4. कनिष्ठ लिपिक पद हेतु आयु –

आवेदक आवेदन की अंतिम दिनांक 24.03.2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष सेअधिक का नहीं हुआ हो अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशानुसार निम्न प्रकार छूट प्रदत्त होगी

LDC Imp Link

Official Website Click Here
Notification Click Here
Online Form Apply Link Click Here
Telegram Join Daily Update Click Here
WhatsApp Group join Click Here
High Court LDC Result Date Click Here

Tag : #LDC #एलडीसी #LDCBharti2023 #ldcbharti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *