Latest Post

RRB Group D Admit Card 2025 Out Download rrbcdg.gov.in RRB Group D Exam City 2025 Download Rajasthan Driver Admit Card 2024 Download Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan Police Constable Result 2025 Pdf Rajasthan Patwari Result 2025 Download Out Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off Rajasthan Police Constable Result 2025 OUT Download Merit List PDF & Check PET/PST Dates @police.rajasthan.gov.in RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan High Court new Class IV Exam Date Sainik School Chittorgarh Bharti 2025 Apply Now RRB Railway Group D New Exam Date 2025 Rajasthan New REET Bharti 2025 7759 Posts Rajasthan Jamadar Bharti 2025 Apply Online for 72 Posts

Rajasthan LDC , Lab Assistant , Driver , Stenographer , Electric Bharti 2023 Notification , राजस्थान नई भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म शुरू 17 जुलाई 2023 जल्दी करें आवेदन अभी

Last Date Form Apply :

17 July 2023 तक जल्दी करें आवेदन

Post Name & Post :

परीक्षा शुल्क :

आयु सीमा :-

उपर्युक्त विज्ञापित पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु आवेदन की अंतिम दिनांक तक न्यूनतम 18 वर्ष एवंअधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये।

अशैक्षणिक पदों की आवश्यक अनिवार्य योग्यताएँ व पात्रता पदवार निम्नानुसार हैं।

S.No.पद का नामअनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1तकनीकी सहायक / फार्म मैनेजर/ प्रोग्राम सहायक (लैब तकनीकी) 1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. कृषि (आनर्स) / बी. एस.सी. ( आनर्स) उद्यान विज्ञान में 50 प्रतिशत या अधिक अंक से उत्तीर्ण ।
और
. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति ज्ञान
2प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर) Prog. Assitभारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रोनिक्स और संचार या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके समतुल्य
3आशुलिपिक (Stenographer)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं 1.”0″ या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अन्तर्गत DOEACCद्वारा संचालित हो या कम्प्यूटर आपरेटर एवं योजना सहायक (COPA ) / समक बनाने एवं कम्प्यूटर सोफ्टवेयर सर्टिफिकेट (DPCS) जो कि राष्ट्रीय / राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम परिषद द्वारा आयोजित किया हो। या कम्प्यूटर संकल्पना में NIELIT नई दिल्ली द्वारा सर्टीफिकेट कोर्स या देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट कोर्स जिसमें कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग एक विषय रहा हो। या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेटया राजस्थान नालेज कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा RSCIT कोर्स उत्तीर्ण 2. हिन्दी या अंग्रेजी शीघ्र लिपि (शार्ट हैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की दक्षता होनी चाहिए एवं हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट व अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की टंकण दाता होनी चाहिए
4सूचना सहायक (Information Asstt)1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रोनिक्स और संचार या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके समतुल्य । या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा या उसके समतुल्य । या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या उसके समतुल्य या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं.) / डीओईएसीसी (डोएक ) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र पावचक्रम । या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र ।
2. हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टंकण की गति । 3. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
5मेट्रन (Metron)आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त महिला वांछनीय योग्यताएं- 1. मैट्रन को छात्रावास में रहना होगा तथा उसके साथ कोई पुरुष सदस्य नहीं रह सकता है। 2. महिला छात्रावास में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव 3. प्रबंधन अनुभव रखने वाली महिला को वरीयता दी जावेगी।
6पुस्तकालय सहायक (Library Asstt .)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B. Library Science के साथ स्नातक और कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान।
वांछिनीय योग्यताः विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के पुस्तकालय में कार्य करने का अनुभव।
7प्रयोगशाला सहायक (Lab Asstt.)1. विज्ञान संकाय में सीनियर सैकेण्डरी (कृषि विज्ञान सहित ) में परीक्षा उत्तीर्ण 2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
8कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor)कृषि संकाय में सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. कृषि (आनर्स) / बी.एस. सी. उद्यानिकी (आनर्स) विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण । और देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
9स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (Stenographer- Gr-III)1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं 2. “0” या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अन्तर्गत DOEACCद्वारा संचालित हो या कम्प्यूटर आपरेटर एवं योजना सहायक (COPA ) / समंक बनाने एवं कम्प्यूटर सोफ्टवेयर सर्टिफिकेट (DPCS) जो कि राष्ट्रीय / राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम परिषद द्वारा आयोजित किया हो या कम्प्यूटर संकल्पना में NIELIT नई दिल्ली द्वारा सर्टीफिकेट कोर्स.. या देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट कोर्स जिसमें कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग एक विषय रहा हो। या RSCIT जैसा कोई कोर्स
10क्लर्क ग्रेड द्वितीय (Clerk Gr-II)1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी या समच्या परीक्षा उत्तीर्ण एवं
2 “0” या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अन्तर्गत DOEACC द्वारा संचालित हो या Certificate course on Computer Concept by NIELIT, New Delhi. या कम्प्यूटर आपरेटर एवं योजना सहायक (COPA) / समंक बनाने एवं कम्प्यूटर सोफ्टवेयर सर्टिफिकेट (DPCS) जो कि राष्ट्रीय / राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम परिषद द्वारा आयोजित किया हो। या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या भारत सरकार द्वारा मान्यता संस्थान कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग में प्राप्त द्वारा डिप्लोमा / डिग्री / सर्टीफिकेट या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पोलोटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट कोर्स जिसमें कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग एक विषय रहा हो। या राजस्थान नालेज कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित RSCIT कोर्स उत्तीर्ण । 3. हिन्दी में न्यूनतम 20 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की टंकण योग्यता
11ड्राइवर (Driver)1. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण। 2. हल्के तथा भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस । 3. मान्यता प्राप्त संगठन में हल्के तथा भारी वाहन ड्राइविंग (वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद) का तीन साल का अनुभव 4. वाहन चालन एवं वाहन के इंजन सहित सभी भागों का ज्ञान एवं उनके रखरखाव में प्रवीणता होना आवश्यक है। 5. आवेदक की दृष्टि चश्मा या बिना चश्मा के 6 x 6 होनी चाहिए। 8. आवेदक का वजन 65 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। 7. सड़क पर वाहन की मरम्मत का ज्ञान तथा ड्राइविंग टेस्ट में पास होना आवश्यक है।
12इलेक्ट्रीशियन (Electrician)1. सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ इलेक्ट्रिकल शाखा में आई. टी. आई. अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त संगठन / संस्थान से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा / डिग्री। मान्यता प्राप्त संगठन में इलेक्ट्रीशियन तथा उसके समकक्ष कार्य का तीन वर्ष का अनुभव।

चयन प्रक्रिया :-विज्ञापित पदों पर अभ्यर्थियों के चयन हेतु न्यूनतम योग्यता व पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.sknau.ac.in पर उपलब्ध रहेगा जिसे वहां से डाउनलोड किया जा सकता है। इन पदों हेतु परीक्षा स्थान एवं तिथि के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर यथासमय सूचित कर दिया जायेगा।

Imp Link :

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Aaply Link Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group Click Here
राजस्थान नई भर्ती 2023 एक औरClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *