Latest Post

Kidnapping student in Kavya Dhakad Kota Rajasthan APO Bharti 2024 RSMSSB Anudeshk Bharti 2024 SSC OTR Online Form 2024 GHAR BAITHE PAISE KAISE KAMAYE RSMSSB Result 2024 Update Rajasthan anganwadi recruitment 2024 RSMSSB LDC Bharti 2024 4197 Post Delhi Home Guard Bharti 2023 Koo App kaise kamae paise with jackpot RSMSSB Animal Attendent Bharti Exam Date RSMSSB Sanganak Cut Off Mark 2024 RRB Technician Online form 2024 Rajasthan Roadways Vacancy 2024: राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 ड्राइवर, कन्डक्टर के 5200 पदों पर, देखे डिटेल्स RRB ALP Bharti 2024 Form Apply

कनिष्ठ विधि अधिकारियों के रिक्त 130 पदों पर भर्ती की

स्वीकृति हेतु पत्रावली वित्त विभाग में

– विधि एवं विधिक कार्यमंत्री

जयपुर, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री शांतीकुमार धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि वर्तमान मे प्रदेश में कनिष्ठ विधि अधिकारियों के 130 पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि इन रिक्त पदों पर भर्ती करने की स्वीकृति हेतू पत्रावली वित्त विभाग में विचारधीन है।

श्री धारीवाल प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कनिष्ठ विधि अधिकारी के कुल 237 पद स्वीकृत है जिनमें 150 पदों पर अधिकारी कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जो रिक्त पद है उनमें 87 पद पदोन्नित होने से एवं 43 पद विभिन्न विभागों में पद सृजित होने से रिक्त हुऎ है।

इससे पहले श्री धारीवाल ने विधायक श्री जगदीश चन्द के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राज्य में कनिष्ठ विधि अधिकारी के वर्तमान में 130 पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। विहित प्रक्रिया पूर्ण होने पर रिक्त पदाें को शीघ्र भर दिया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *