Rajasthan JTA Bharti 2024 Notification Out , Rajasthan JTA 2600 Post Notification Out , Rajasthan JTA Exam Date and Online form Date Out
संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती-2024
महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिये राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 यथा संशोधित के अन्तर्गत निम्नलिखित संविदा पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र मे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं निर्बन्धनों के अध्याधीन ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः
1. संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक
1. Degree B.E./B.Tech or diploma in civil engineering or degree in B.E./B.Tech in Agricultural Engineering from a University established by law in India
2. संविदा लेखा सहायक
1. Graduation form any University established by law in India or a College affiliated thereto.
And
2 . Computer Course
आवेदन करने की अवधिः
ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं पंजीयन शुल्क दिनांक 08.01.2025 से दिनांक 06.02.2025 को रात्रि 23.59 बजे तक भरे जा सकेंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें।
परीक्षा आयोजन :
बोर्ड द्वारा संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा संभावित दिनांक 18.05.2025 एवं संविदा लेखा सहायक के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा संभावित दिनांक 16.06.2025 को कम्प्युटर आधारित परीक्षा (CBT) / टेबलेट आधारित परीक्षा(TBT)/ ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है
अन्य बिन्दु व सूचना
पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अलग से जारी किया जाएगा।
रोजाना जानकारी पाने हेतु Telegram से जुडे : Click Here
Official Website : Click Here
Tag : #JTA #RSMSSB #RSSB #RajasthanJTABharti