राजस्थान हाईकोर्ट लिपिक परीक्षा
फर्जी पेपर का खुलासा, 17 लोगों को भेजा वाट्सएप पर पेपर
शहर में रविवार की रात को राजस्थान हाईकोर्ट की लिपिक परीक्षा का फर्जी पेपर लीक करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को सुबह 11.15 बजे ग्रामीण की जिला विशेष टीम को ग्रेड सेकेंड 2022 प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने की योजना बनाने वालों की सूचना मिली थी। टीम ने पता किया तो गणपत नामक व्यक्ति को पावटा चौराहे पर पकड़ा, उसके मोबाइल को चेक किया तो उसने बताया कि उसे रामनिवास ने भेजा है, जो भगत की कोठी क्षेत्र में खड़ा है। इसके बाद जब उसे पकड़ा तो पता चला कि उसने 17 लोगों को पेपर की हल की हुई पीडीएफभेजी है। रामनिवास ने प्रति व्यक्ति पेपर भेजने के तीन लाख रुपये में सौदा किया था। इसके बाद पुलिस ने पेपर दे रही एक महिला ललिता और रामनिवास को भी पकड़ा और भगत की कोठी थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान हाईकोर्ट की लिपिक परीक्षा का पेपर लीक हो सकता है। सूचना मिलते ही वे डीएसटी के एएसआई पुखराज, कांस्टेबल चिमनाराम और मदनलाल के साथ पावटा चौराहा पहुंचे। यहाँ गणपतराम पुत्र चंदाराम मेघवाल निवासी नाडसर से पूछताछ की, मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसे हाईकोर्ट की परीक्षा के संबंध में रामनिवास पुत्र पांचाराम मेघवाल निवासी खेड़ापा ने पीडीएफ भेजी है। नंबर के आधार पर रामनिवास का पता किया तो वह भगत की कोठी क्षेत्र में मिला। आरोपी रामनिवास को पकड़ा और उसके पास तीन मोबाइल मिले।
Telegram Join Daily Update : Click Here