स्मार्टफोन वितरणः रक्षाबंधन से 40 लाख महिलाओं को मिलना शुरू होगा
राज्य बजट वर्ष 2022-23 में घोषित ‘ मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना” के तहत प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन का वितरण चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को आगामी रक्षाबंधन से स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इसमें एकल नारी और ऐसे चिरंजीवी परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी बालिकाएं राजकीय शिक्षण संस्थानों में पढ़ रही हैं। नगरीय क्षेत्रों में सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से 500 महिला सार्वजनिक शौचालय संचालित होंगे। 5,000 से अधिक आबादी वाले गांवों में भी महिलाओं के लिए टॉयलेट बनेंगे।
Official News : Click Here
Telegram Join : Click Here
Tag : #freesmartphone #freephone #फ्रीफोन #freemobile