राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लियेसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के 3531 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3071 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 400 ) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त पद पूर्ण रूप से संविदा आधारित पद है तथा राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार यह पद केवल एक वर्ष या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक होगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रिक्त पदों का वर्गवार आरक्षण निम्न प्रकार है
आवेदन एवं परीक्षा शुल्क :
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रुपये 450/
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु स 350/
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रुपये 250/
(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र कमांक प.8 (3) कार्मिक / क- 2/18 दिनांक 02.06.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रुपये250/- देय है।
वेतनमान:-
25000/- प्रतिमाह मानदेय देय होगा।
Bond:
A. Short listed candidate having Certificate in Community Health (CCH)/B.Sc.in Community Health / B.Sc. Nursing with integrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nursing with integrated Curriculum will be posted on contracual post of CHO in SHC-H&WCS aftersubmiting a Bond of Rs. 500000/- (Rupes Five lacs only) on Rs. 500/- Non Judical Stamp paper duly notarized that he/she shall serve at SHC-HWC for a period of minimum 5 years.
B. Before joining the Bridge Course short listed candidate shall have to submit Bond of Rs. 75000/(Rupes Seventy Five Thousand Only) on Rs. 500/- Non Judical Stamp paper duly notarized that he/she shall not Resign / Withdraw/Discontinue during the training.
C. Before joining the Bridge Course, short listed Candidate shall have to submit a Bond of Rs. 500000/- (Rupes Five lacs) on Rs. 500/- Non Judical Stamp paper duly notarized that he / she shall serve at SHC-HWC after Successful completioin of Bridge Course for a period of minimum 5 years.
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:
Essential Qualification
1. B.Sc. in Community Health”or” Nurse (GNM or B.Sc)”
AND
A. having Certificate in Community Health (CCH) / B.Sc. in Community Health / B.Sc. Nursing withintegrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nurisng with integraed Curriculum will be posted oncontracual post of CHO in SHC-H&WCs.
B. Who do not have certificate in Community Health (CCH) / B.Sc. in Community Health / B.Sc. Nursingwith integrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nursing with integrated Curriculum have to pass the 6Months bridge course successfully.
i. If Candidate is not successful in the Bridge Course in first attempt, he/she shall be given one more opportunity (at the willingness of candidate) and for this second opportunity the fees and otherexpenditure of Bridge Course shall be borne by candidate himself/herself.
ii. If any candidate is not qualified even after availing second opportunity, such candidates shall not be considered for the contracual post of CHO.
आयु:-
आवेदक जनवरी 2023 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः
(क) परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.). नेट बैंकिंग. ए.टी.एम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 08.11.2022 से दिनांक 07.12.2022 को रात्रि 23.59 बजे तक जमा कराया जा सकता है।
(ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 08.11.2022 से दिनांक 07.12.2022 को रात्रि 23:59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरें जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाऐगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक काइन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।
परीक्षा आयोजन:-
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के पदों की मर्ती हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा माह फरवरी 2025 को आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।
CHO Imp Link :
CHO Online Form Start | 08/11/2022 |
CHO Online Form End | 07/12/2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
#Tag : #RSMSSB #CHO #CHObharti #CHOjobprofile #chosyllabus