Latest Post

Rajasthan Anganwadi New Bharti 2025 Rajasthan Patwari Result and cut off 2025 Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan Police Constable Result 2025 Pdf Rajasthan 4th Grade Result and Cut off RRB Railway Group D New Exam Date 2025 RRB Group D Admit Card 2025 Out Download rrbcdg.gov.in Rajasthan New REET Bharti 2025 7759 Posts Sainik School Chittorgarh Bharti 2025 Apply Now Rajasthan Jamadar Bharti 2025 Apply Online for 72 Posts RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected SSC CHSL Admit Card 2025 Released – Download Now Rajasthan Roadways Paricharak Answer key 2025 Download Rajasthan High Court new Class IV Exam Date

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in Hindi | BSTC 2024 Exam pattern

लाखों अभ्यर्थियों ने राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2024 के लिए आवेदन किया है। अब सभी अभ्यर्थी इस असमंज में पड़ गए हैं कि राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus) क्या होगा ?

यदि आप भी इसी असमंज में है तो चिंता मत करिए, आज हम आपको राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस हिंदी (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in hindi) में बताने वाले हैं और साथ ही हम आपको राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus PDF download) भी उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे आपको अपने एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होगी तो चलिए शुरू करते हैं –

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा इस वर्ष प्री बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सर्टिफिकेट लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।

यहां हमने आपकी सुविधा के लिए राजस्थान बीएसटीसी 2024 सभी विषयों (Rajasthan BSTC 2024 all Subjects) के अनुसार राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस का विवरण दिया है। इस लेख में आपको राजस्थान प्री डीएलईडी एग्जाम 2024 सिलेबस (Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2024 Syllabus) सामान्य और संस्कृत विषय में उपलब्ध करवाया गया हैं।

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2024 Syllabus

एग्जाम का नामराजस्थान प्री बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट 2024(Rajasthan Pre Basic School Training Certificates) (BSTC)
यूनिवर्सिटी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा
कोर्स प्री डीएलईडी(Pre D.El.Ed) (BSTC)
कुल प्रश्न(Rajasthan BSTC 2024 Total Questions)200
कुल अंक(Rajasthan BSTC 2024 Total marks)600
एग्जाम टाइप एंट्रेंस एग्जाम

Rajasthan BSTC 2024 Exam Pattern

बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से संबंधित कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से संबंधित कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यार्थियों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन भाग होंगे। अंग्रेजी वाला भाग सभी अभ्यार्थियों को हल करना होगा। अभ्यार्थियों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक भाग को हल करना होगा।

Rajasthan BSTC Exam 2024 Total Questions and Marks :

Rajasthan BSTC Exam 2024 Pattern Subject wiseQuestioinMarks
General Knowledge (GK)50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit or Hindi)3090
Language Ability ( English )2060
Total 200600

Rajasthan BSTC Exam Pattern :

  1. प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे ।
  2. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  3. परीक्षा में कुल 4 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न दिए जायेंगे ।
  4. परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी और कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
  5. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  6. प्रश्न पत्र की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  7. किसी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती (नेगेटिव मार्किंग) नहीं की जाएगी।

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in Hindi

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 एक चरण में आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता जैसे विभिन्न विषय शामिल होंगे।

इस लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न 200 होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंकों के लिए अलग-अलग भार दिए गए हैं। उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने के 180 मिनट के भीतर पेपर पूरा करना होता है। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होता है। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा का तरीका ऑनलाइन होगा।

  1. मानसिक क्षमता
  2. सामान्य जागरूकता
  3. शिक्षण योग्यता
  4. भाषा क्षमता (i) अंग्रेजी (ii) संस्कृत (iii) हिंदी
General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)
  1. ऐतिहासिक पक्ष
  2. राजनैतिक पक्ष
  3. कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष
  4. आर्थिक पक्ष
  5. भौगोलिक पक्ष
  6. लोक जीवन
  7. सामाजिक पक्ष
  8. पर्यटन पक्ष
Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)
  1. तार्किक योग्यता
  2. दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता
  3. विभेदीकरण
  4. सम्बन्धता
  5. विश्लेषण
  6. तार्किक चिन्तन
Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न) :

  1. Comprehension
  2. Narration
  3. Spotting Errors
  4. Prepositions
  5. Correction of Sentences
  6. Articles
  7. Connectives
  8. Synonym
  9. Kind of Sentences
  10. Sentence Completion
  11. Tense
  12. Vocabulary
  13. Antonym
  14. One Word Substitution
  15. Spelling Errors

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न) :

  1. स्वर (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)
  2. व्यंजन(उच्चारण स्थान)उपसर्ग एवं प्रत्यय
  3. शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  4. धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार)
  5. लिंग एवं वचनसंधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  6. समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  7. विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न) :

  1. शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द
  2. विलोम शब्द
  3. युग्म शब्दसंधि
  4. वाक्य विचार
  5. शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  6. मुहावरे एवं कहावतें
  7. उपसर्ग
  8. समास
  9. प्रत्यय
  10. वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

इस प्रकार आपके बीएसटीसी का सिलेबस पूरा हुआ अब आप सभी विद्यार्थियों कुछ दिन और बच्चे तो आप तैयारी अच्छे से करें

Telegram join : Click Here

BSTC Total form Apply Check: Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *