Latest Post

Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan CET 12th Level 2024 form Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC RAS Bharti 2024 Notification School Peon new Bharti 2024 form RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post SC ST Act supreme court Update Rajasthan mansun Update Aaj ka Bhajan Lal sharma Announcement 29 July Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम 20323, 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक चलाए जाएंगे गांव में शहरों में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शानदार योजना इस योजना में आप लोगों को महंगाई राहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे शहर और गांव के लोगों को कम पैसे में सामान मिल सकेंगे कौन-कौन से सामान मिलेंगे और क्या-क्या फायदे होंगे और कौन-कौन सी टीमें में आपको राहत मिलेगी बिजली बिल कैसे हटाए आपकी दवाइयों के पैसे सारी जानकारी आपको यहां पर देखने को मिलेगी आप घर बैठे हैं रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे आपके घर पर आपका रजिस्ट्रेशन 2 दिन तक शिविर लगाए जाएंगे , इसमें कार्यक्रम 24 अप्रैल से लेकर 30 जून 2023 तक चलेगा सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक

मुख्यमंत्री ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना ध्यान पूर्वक देखें और आगे शेयर करें मुख्यमंत्री का आदेश गरीबों को बेवकूफ नहीं बनाया जाए

FAKE NEWS-FAKE NEWS

सोशल मीडिया पर महंगाई राहत कैंप का एक कथित फॉर्म कुछ लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। ये फॉर्म फेक है। इस तरह का कोई भी फॉर्म सरकार ने जारी नहीं किया है ना किया जाएगा।

सरकार द्वारा बताया गया है कि फर्जी है आप इसके ऊपर विश्वास ना करें और ना ही किसी प्रकार के झांसे में आए सरकार आपके पास आएगी और आपका राहत देगी नीचे जानकारी बता रखी है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें

अभी ध्यानपूर्वक पढ़ें जानकारी को

विषय :- दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 तक “महंगाई राहत कैंप प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के आयोजन के सम्बन्ध में।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए राज्यभर में दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाना है। इन कैम्पों में लगभग 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जानी है।

राजस्थान महंगाई राहत कैंप कार्यक्रम की महत्वपूर्ण योजनाएं

1. गैस सिलेण्डर योजना (रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण)

2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना

2.1 घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क (रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण )

2.2 कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क (रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण )

3. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (रजिस्ट्रेशन व “Food Packet Cards” वितरण )

4. महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( 25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौडी, सहरिया व विशेषयोग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण) –

5. इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण) –

6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह (रजिस्ट्रेशन व Revised PPO order(वितरण)

7. पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह (रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण)

8. मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये (रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण)

9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रूपये (रजिस्ट्रेशन एवं नवीनPolicy Kit वितरण)

महंगाई राहत कैंप का समय

महंगाई राहत कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक 24 अप्रैल से लेकर 30 जून 2023 तक , सोमवार से शनिवार के दिन तक

महंगाई राहत कैंप कहां पर आयोजित किया जाएंगे

प्रशासन गाँवों के संग अभियान –

1. 11283 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक पंचायत में 2 दिवसीय शिविर

2. 352 ब्लॉक स्तरीय दल जो कि प्रत्येक ब्लॉक में स्थित प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कैलेण्डर अनुसार 2 दिवसीयशिविरों का आयोजन करेंगे

3. शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी / अन्य आर.ए.एस. अधिकारी

4. लगभग 30 विभागों की सहभागिता5. साथ ही प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउन्टर

प्रशासन शहरों के संग अभियान –

1. 240 नगरीय निकाय (नगर निगम, नगर परिषद् एवं नगर पालिका) के 7500 वाडों में वार्डवार शिविर

2. प्रत्येक वार्ड में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय शिविर

3. शहरी क्षेत्र में आम जन के कार्यों से जुड़े लगभग 15 विभागों की सहभागिता

4. शिविर प्रभारी आयुक्त / उपायुक्त / उपखण्ड अधिकारी / अन्य आर.ए.एस. अधिकारी

गांव और शहर के अतिरिक्त 2000 स्थाई मंहगाई राहत कैम्प-

1. जिला कलक्टरों द्वारा निर्णय लेकर अपने-अपने जिलों में स्थान चयनित कर कुल 2000 स्थायी शिविर स्थापित करना

2. स्थान राजकीय अस्पताल, गैस एजेन्सी, बस स्टेण्ड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेल्वे स्टेशन, – जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका व अन्य राजकीय कार्यालय / सार्वजनिक स्थल

3. प्रत्येक शिविर में 2 काउन्टर पहले काउन्टर पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन दूसरे काउन्टर पर महंगाई राहत कैंप में सम्मिलित योजनाओं का लाभ वितरण ।

4. प्रत्येक शिविर का स्टेण्डर्ड व आकर्षक डिजाईन

5. प्रत्येक शिविर में दो राजकीय अधिकारी / कर्मचारी व एक राजीव गांधी युवा मित्र व एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कीड्यूटी

6. DOIT द्वारा विकसित किये जा रहे Common Platform Application पर उपरोक्त 10 योजनाओं का एक साथ रजिस्ट्रेशन व तत्काल लाभ वितरण

मंहगाई राहत कैम्प में जरूरी दस्तावेज

मंहगाई राहत कैम्प मै अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मंहगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन के लिए अपने नजदीकी स्थान पर जाए जहां पर भी शिविर लग रहे हैं

अपनी पंचायत में लग रहा है या किसी और जिले में लग रहा हो किसी भी जगह जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं सबसे सही तो रहेगा कि आप अपनी पंचायत में जाए क्योंकि पंचायत में 2 दिन तक शिविर लगने वाला है , आप जिस का भी लाभ लेना चाहते हैं उन सभी का रजिस्ट्रेशन करवाएं

Imp Link :

Form शुरू 24 अप्रेल 2023
Last Date 30 June 2023
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *