Latest Post

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2023 Rajasthan Safai karmchari Bharti 2023 IGI Aviation Services Requirement 2023 REET Mains Level 2 Result Declare RSMSSB REET Mains Level 2 Result Koo App kaise kamae paise with jackpot 500 rupees will come in women’s account Rajasthan jaldhari Bharti 2023 Rajasthan Patwari New Vaccancy 2023 Flipkart Work Form Home Job 2023 pashupalan pashu Mitra Yojana form Rajasthan 10th Board Result 2023 RBSE 10th Board Result 2023 Rajasthan 5th Board Result 2023 CM Ashok Gehlot Braking News

Lab Assistant Bharti 2023 Notification जारी जल्दी करें आवेदन लास्ट Date 4 May 2023 अधिक जानकारी हेतु नीचे देखें

झारखंड में लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर होगी भर्ती

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), रांची के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए लैब असिस्टेंट के 690 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

Selection Process :

आयोग द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ली जायेगी तथा किसी विषय की परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जायेगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात उन्हें Normalised अंक ही दिया जायेगा।

मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे, यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 फीसदी अंक लाना होगा।

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ :-

ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत् हैं:-

( A ) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक-

05.04.2023 से दिनांक 04.05.2023 की मध्य रात्रि तक ।

( B ) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक 06.05.2023 की मध्य रात्रि तक।

( C ) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक- 08.05.2023 की मध्य रात्रि तक ।

( D ) दिनांक- 10.05.2023 से दिनांक- 12.05.2023 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे। छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।

शैक्षणिक योग्यता :

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा :

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान :

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों पे-मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

पदों का विवरण

लैब असिस्टेंट (फिजिक्स)230
लैब असिस्टेंट (केमिस्ट्री)230
लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी) 230

आवेदन शुल्क :

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन :

इन पदों पर काम करने इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic. in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf के माध्यम से ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं।

Imp Date & Link :


Post Name
Lab Assistant
Last Date4 May 2023
Officail Website Click here
Officail Notification Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here
New Vacancy 2023Click Here

इस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़कर देखें तभी आवेदन करें

Tag : #labassistant #labassistantbharti2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *