SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मिली प्रदर्शन की अनुमति
कल जयपुर के शहीद स्मारक पर युवाओं द्वारा किया जाएगा विरोध, EO-RO भर्ती परीक्षा को रद्द करने को लेकर भी उठेगी मांग, राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के बैनर तले किया जाएगा प्रदर्शन, संघ अध्यक्ष मनोज मीणा ने प्रदेश भर के युवाओं से किया आह्वान, परमिशन मिली, अब सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का मौका, प्रदेशभर से धरने में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे युवा सुबह 10 बजे
बेरोजगारों के नेता मनोज मीणा कई महीनो से निरंतर प्रयास कर रहे हैं RPSC SI & EO RO भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने के लिए ताकि ईमानदार विद्यार्थी
मनोज मीणा के नेतृत्व में कल राजस्थान के बेरोजगारों की आवाज पूरे राजस्थान को पता चलेगी , मीना जी हमेशा बेरोजगारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं
धरना, प्रदर्शन करने की अनुमति के सम्बन्ध
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि आपको दिनांक 21.09.2024 को दोपहर 12.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक शहीद स्मारक, गवर्मेट हॉस्टल, जयपुर पर धरना, प्रदर्शन करने की प्रशासनिक अनुमति निम्नलिखित शर्तों पर एतद्वारा प्रदान की जाती है
1. आयोजन के दौरान माननीय उच्च न्यायालय की डी.बी. सिविल रिट (पीआईएल) पीटिशन नम्बर 8419/2016 व डी.बी. सिविल रिट नम्बर 20323/2018 की अक्षरशः पालना करें।
2. यह अनुमति शान्त क्षेत्र (Silence Zone) में मान्य नहीं है।
3. कार्यक्रम के दौरान डी० जे० बजाने की अनुमति नहीं हैं।
4. यह अनुमति रैली के लिए मान्य नहीं है।
5. कार्यक्रम के दौरान यातायात बाधित नही किया जावे।
6. The Noise Pollution (Regulation & Control) Rules-2000 के अनुसार आवाज को नियंत्रित करके रखेंगे।
7. उक्त अनुमति चिकित्सालयों/ विद्यालयों / महाविद्यालयों / दूरभाष केन्द्रों/छात्रावासों / न्यायालयों एवं कार्यालय भवनों से 150 मीटर की परिधि में इन संस्थाओं/कार्यालयों की समयावधि हेतु मान्य नहीं होगी।
8. आयोजक द्वारा धुम्रपान निरोधक अधिनियम के प्रावधानों का पूर्ण पालन किया जावेगा।
9. आयोजक कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम की धारा 6 के प्रावधानों एवं शर्तों का उल्लघंन करनेपर दण्ड के भागी होंगे। विद्यार्थियों / आमजन द्वारा इस सम्बन्ध में शिकायत आने पर स्वीकृति निरस्तनीय होगी।
10. कार्यक्रम के सम्बन्ध में देवस्थान विभाग / नगर निगम / नगर पालिका/नगर परिषद्/पंचायत समिति/जिला परिषद् / विकास प्राधिकरण एवं अन्य सम्बन्धित विभागों से कोई स्वीकृति वांछित हो तो आवेदक अपने स्तर पर प्राप्त करेंगे एवं दी गई शर्तों की पालना करना सुनिश्चित करेंगे।
11. कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी / भाषण / सामग्री वितरण, किसी समुदाय विशेष पर टीका टिप्पणी नहीं की जायें। कार्यक्रम के दौरान पूर्णतया साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखना एवं समय की पाबन्दी सुनिश्चित की जाए।
12. कार्यक्रम के दौरान पार्किंग सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सम्बन्धी सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं आयोजकों के स्तर पर सुनिश्चित की जावेगी। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की स्वयं की होगी।
अधिक जानकारी
Telegram Join: Click Here