Latest Post

Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan CET 12th Level 2024 form Rajasthan CET Senior Secondary form 2024 RPSC RAS Bharti 2024 Notification School Peon new Bharti 2024 form RPSC AEn Requirement 2024 1014 Post SC ST Act supreme court Update Rajasthan mansun Update Aaj ka Bhajan Lal sharma Announcement 29 July Rajasthan BRP Bharti 2024 Notification Rajasthan BSTC Result Check 2024 Rajasthan New Requirement 2024 RPSC Deputy Jailer Notification out BSTC Cut Off Mark 2024 BSTC Answer key 2024

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती-2023 , Junior Accountant Bharti 2023 , RSMSSB दोनों भर्तियों में सभी विद्यार्थी जल्दी करें आवेदन बहुत जल्दी शुरू होने वाले हैं और राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती होगी यह इस वर्ष की संपूर्ण जानकारी आप नीचे से देखें

Post Details :

Post Name NTSP TSPTotal Post
कनिष्ठ लेखाकार49112795190
तहसील राजस्व लेखाकार17028198

Cut Off 15 गुणा CET :

लगभग 170 Marks आ रहे हैं तो आप फॉर्म भर सकते है

अभ्यर्थियों हेतु सामान्य निर्देश –

1. राज्य सरकार के आदेश पत्राक पं. 7(3) कार्मिक / क-2 / 2021 जयपुर दिनांक 23.06.2022 की पालना में समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2022 की पात्रता परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाकर अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड दिनांक 28.04.2003 को जारी किये गये हैं।

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2022 की पात्रता परीक्षा में सम्मिलित वे अभ्यर्थी जो कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की योग्यता रखते हैं ऑनलाईन आवेदन भर सकते है। इन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों में से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2022 में अर्जित स्कोर के अनुसार विज्ञापित पदों के 15 गुना सम्बन्धित वर्गवार में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

2. अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय नियुक्ति हेतु कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की प्राथमिकता (Priority) देनी अनिवार्य है। बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को पदों का आवंटन श्रेणीवार मेरिट एवं अभ्यर्थियों द्वारा गरी गई प्राथमिकता कम (Merit Cum Priority) के आधार पर किया जायेगा। अतः अन्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में ध्यानपूर्वक पद की प्राथमिकता क्रम भरें। इसके बाद प्राथमिकता क्रम में संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेंगा।

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-

(1) भारत में केन्द्रीय या राज्य विधानमण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी की या संसद के अधिनियमद्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में समझी जाने के लिये घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अहंता चारित किया हुआ होना चाहिए।

या

लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।

या

भारतीय चार्टर्ड एकाउटेन्ट संस्थान नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।

और

इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) द्वारा संचालित “ओ”

या

उच्चतर लेवल प्रमाणपत्रव्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.अ.प्र.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (बा.क. सी.) प्रमाण पत्र

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटरएप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री / डिप्लोमा।

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेनिक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा।

या

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यकम (रा.रा.सू.प्रौ.प्र.प्रा.)

आयु:-

आवेदक को 21 वर्ष की आयु प्राप्त किया होना चाहिए और 40 वर्ष की आयु प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 25.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है। इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी The person who was within the age limit on 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024.

परन्तु राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ / 6/ कार्मिक / क-1 / 2008 दिनांक 23.08.2008 के अनुसार जिस भर्ती वर्षविशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तोउसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जायेगा किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जायेगी।”स्पष्टीकरण कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा का आयोजन विगत 03 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्तआवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छूट दी जाएगी

आवेदन एवं पंजीयन शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः-

(क) पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (CS.C.). नेट बैंकिंग ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 27.06.2023 से दिनांक 26.07.2023 को रात्रि 23.59 बजे तक जमा कराया जा सकता है।

(ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 27.06.2023 से दिनांक 20.07.2023 को रात्रि 23.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरे जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा) आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।

परीक्षा आयोजन:-

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्य लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा संभावितदिनांक 17.09.2023 को आयोजित करवाई जानी है। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी।

वेतनमान:-

राज्य सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पद हेतु मैट्रिक्स जारीलेवल 1 10 देय होगा दो वर्ष के परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के समय समय पर आदेशानुसार देय होगा।

Imp Link :

Offiacil Website Click Here
Offiacil Notification Click Here
Syllabus Official Junior Accountant Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group Join Click Here
Final Cut Off Junior Accountant Soon
JEn भर्ती 2023Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *