RPSC College Librarian PTI Bharti 2023 Notification 494 Posts Latest Update
नौकरी : नियमों में संशोधन के चलते अटकी थी, राज्य कैबिनेट ने नियमों का किया अनुमोदन
कॉलेजों को निकट भविष्य में 247 लाइब्रेरियन और 247 पीटीआई मिलेंगे, आयोग भर्ती करेगा
Short Information
Total Post Librarian & PTI | 494 |
Librarian | 247 |
PTI | 247 |
Organization | RPSC |
Notification Relace | May-June |
राज्य के सरकारी कॉलेजों को निकट भविष्य में 247 लाइब्रेरियन और 247 ही पीटीआई मिलने का रास्ता साफ हो गया है। नियमों के फेर में अटके ये पद अब जल्द ही भरे जाने की संभावना है। राज्य कैबिनेट ने नियमों में संशोधन को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग आगामी कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर होने वाली भर्ती के साथ इस भर्ती को भी करा सकता है। इस भर्ती का प्रदेश के बेरोजगार 30 साल से इंतजार कर रहे हैं।
राज्य कैबिनेट की एक दिन पहले हुई बैठक में लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती के नियमों का अनुमोदन कर दिया गया है। मुख्य रूप से जिन नियमों का अनुमोदन किया है। उनका विवरण इस प्रकार है
Education Qualification :
स्कैनिंग कमेटी : अध्यक्ष, विषय विशेषज्ञ भी शामिल
कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अन्तर्गत पदोन्नति के लिए गठित स्क्रीनिंग समिति में आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष सहित यूजीसी विनियम के अनुसार दो विषय विशेषज्ञ व एससी, एसटी, एमबीसी, बीसी, माइनोरिटी, महिला, विशेष योग्यजन वर्ग के एक शिक्षाविद को शामिल किया गया है।
लाइब्रेरियन | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः (अ) लाइब्रेरियन 55 प्रतिशत अंको के साथ पुस्तकालय विज्ञान, सूचना विज्ञान या प्रलेखन विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या समतुल्य प्रोफेशनल उपाधि और नेट, स्लेट अथवा सेट परीक्षा उत्तीर्ण पुस्तकालय में कम्प्यूटरीकरण ज्ञान के साथ बेहतर शैक्षणिक रिकॉर्ड। |
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) | शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विज्ञान अथवा शारीरिक, शिक्षा अथवा खेलकूद विज्ञान में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि और नेट, स्लेट अथवा सेट परीक्षा उत्तीर्ण अंतर्विश्वविद्यालयी / अंतर्महाविद्यालयी प्रतिस्पर्धाओं अथवा राज्य और/अथवा राष्ट्रीय चैंपियनशिपों में विश्वविद्यालय / महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड एवं शारीरिक फिटनेस परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। |
बजट में की थी घोषणा
कॉलेज लाइब्रेरियन संघर्ष समिति राजस्थान के नरेंद्र विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट 2022-23 में प्रदेश के राजकीयमहाविद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) की नवीन भर्ती की घोषणा की थी। इसके चलते 7 फरवरी 2022 को 247 लाइब्रेरियन एवं 247 की पीटीआई के रिक्त पदों को भरने के लिए कॉलेज आयुक्तालय के प्रस्ताव पर वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। बाद में कार्मिक विभाग द्वारा यूजीसी विनियम 2018 में संशोधन कर तकनीकी परीक्षण के लिए सेवा नियम की सितंबर में फाइल राज लोक सेवा आयोग में आ गई। आरपीएससी में 4 महीने होने के बाद भी नियमों में संशोधन नही होने के कारण भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है
राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द नोटिफिकेशन जारी करके इन पदों को भरने की कोशिश रहेगी , विद्यार्थी 30 सालों से इंतजार कर रहे हैं इस भर्ती परीक्षा का उन सभी के लिए खुशखबरी अपनी तैयारी को शुरू करें
Imp Link :
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group join | Click Here |
RPSC College lecture Bharti 2023 | Click Here |
Tag : #rpsc #pti #Librarian #Rajasthan