Latest Post

Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News RSMSSB CET Admit Card 2024 Download Rajasthan REET Bharti 2025 Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan Police New Bharti Notice Rajasthan Safai Karmchari Bharti 23820 Rajasthan CET Answer key 27 28 September RSMSSB Exam New Rule Alok Raj 2025 Rajasthan CET Exam Date Change 2024 Jalday Vibhag Bharti 2024 25000 post Rajasthan CET Imp Rule Exam Centre 2024 RSMSSB New Exam Calendar 2025 How to Earn Money Zed Pay Online

सभी बैंक वालों के लिए सख्त निर्देश जारी अभी आपने यह काम नहीं किया तो आपका अकाउंट होगा बंद सभी देखें इस जानकारी को और आपका चुकाना पड़ सकता है बड़ा जुर्माना

जानकारी आपको डाक विभाग की दे रहा हु पर इसी प्रकार और बैंकों में भी होने वाला है

डाक विभाग के दस लाख से ज्यादा अकाउंट हो जाएंगे बंद

केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को आधार से पेन कार्ड के लिंक करवाने की समय सीमा तय करने के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के कारण देश भर स्थित डाकघरों में चल रहे दस लाख से अधिक बचत खाते जिनमे दस से पचार हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन होता है 30 जून के बाद बंद हो जाएंगे। डाक विभाग ने 10,91, 840 खातों को चिह्नित किया है, जिनमे उपभोक्ता ने अपने खाते में दिये गये आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं करवाया है।

अगले छह माह में बंद हो जाएंगे। खातों में खाता धारकों ने अपने खातों में आधार नंबर को नहीं दर्ज करवाया तो ये पूरी तरह निष्क्रिय हो जाएंगे। एक अप्रैल से इसे लागू किया जाना था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा आधार से पैन लिंक करने की समय सीमा बढ़ाने के कारण डाक विभाग ने इन खाता धारकों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया है। डाक विभाग के अनुसार एक अप्रैल 2023 से अगले छह महीने के भीतर डाकघर में खुले अपने खाते से आधार को लिंक करवा सकते हैं।

इसके अलावा, नए खाते खुलवाने के लिए मौके पर ही अनिवार्य रूप से मोबाइल व आधार नंबर देना होगा । इसके बिना अब डाकघर में किसी भी तरह का काम नहीं होगा। इसके अलावा डाकघर में राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), किसान विकास पत्र (केवीपी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), आवर्ती जमा (आरडी) सहित एमआईएस, एसबी समेत अन्य योजनाओं के तहत सुविधा का लाभ ग्राहकों द्वारा लिया जाता है। डाकघर में खोले गए ऐसे सभी खातों में अब आधार और पेन का लिंक होना अनिवार्य है ।

डाक विभाग ऑफिसियल वेबसाइट : Click Here

Telegram Join: Click Here

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

Phone Pe से पैसे कमाए : Click Here

Paytam से पैसे कमाए : Click Here

koo App से सबसे आसान पैसे कमाने का तरीका : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *