सभी बैंक वालों के लिए सख्त निर्देश जारी अभी आपने यह काम नहीं किया तो आपका अकाउंट होगा बंद सभी देखें इस जानकारी को और आपका चुकाना पड़ सकता है बड़ा जुर्माना
जानकारी आपको डाक विभाग की दे रहा हु पर इसी प्रकार और बैंकों में भी होने वाला है
डाक विभाग के दस लाख से ज्यादा अकाउंट हो जाएंगे बंद
केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को आधार से पेन कार्ड के लिंक करवाने की समय सीमा तय करने के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के कारण देश भर स्थित डाकघरों में चल रहे दस लाख से अधिक बचत खाते जिनमे दस से पचार हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन होता है 30 जून के बाद बंद हो जाएंगे। डाक विभाग ने 10,91, 840 खातों को चिह्नित किया है, जिनमे उपभोक्ता ने अपने खाते में दिये गये आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं करवाया है।
अगले छह माह में बंद हो जाएंगे। खातों में खाता धारकों ने अपने खातों में आधार नंबर को नहीं दर्ज करवाया तो ये पूरी तरह निष्क्रिय हो जाएंगे। एक अप्रैल से इसे लागू किया जाना था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा आधार से पैन लिंक करने की समय सीमा बढ़ाने के कारण डाक विभाग ने इन खाता धारकों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया है। डाक विभाग के अनुसार एक अप्रैल 2023 से अगले छह महीने के भीतर डाकघर में खुले अपने खाते से आधार को लिंक करवा सकते हैं।
इसके अलावा, नए खाते खुलवाने के लिए मौके पर ही अनिवार्य रूप से मोबाइल व आधार नंबर देना होगा । इसके बिना अब डाकघर में किसी भी तरह का काम नहीं होगा। इसके अलावा डाकघर में राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), किसान विकास पत्र (केवीपी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), आवर्ती जमा (आरडी) सहित एमआईएस, एसबी समेत अन्य योजनाओं के तहत सुविधा का लाभ ग्राहकों द्वारा लिया जाता है। डाकघर में खोले गए ऐसे सभी खातों में अब आधार और पेन का लिंक होना अनिवार्य है ।
डाक विभाग ऑफिसियल वेबसाइट : Click Here
Telegram Join: Click Here
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
Phone Pe से पैसे कमाए : Click Here
Paytam से पैसे कमाए : Click Here
koo App से सबसे आसान पैसे कमाने का तरीका : Click Here