Latest Post

Rajasthan Roadways Paricharak Admit Card 2025 Download RSMSSB VDO Admit Card 2025 Rajasthan VDO Admit Card 2025 Rajasthan Jamadar Bharti 2025 Apply Online for 72 Posts RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off Rajasthan Patwari Result and cut off 2025 Rajasthan High Court Class IV Exam Date and syllabus Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest RSMSSB Result Update latest 2025 Rajasthan 4th grade official Answer key Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Mega Job Fair in Jaipur 2025 latest

RSMSSB Animal Attendant Bharti 2024 , Rajasthan Animal attendant Bharti 2024 5934 Post Notification Decler , Rajasthan New Vacancy 2023, RSMSSB , राजस्थान नई भर्ती 2024 , Education Qualification, Age Limit , Online form Apply

Post NameNTSP TSPTotal Post
पशु परिचर52816535934

जैसे फॉर्म शुरू होंगे तुरंत आपको जानकारी मिल जाएगी जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और पूरी जानकारी देखें अंत तक

एकबारीय पंजीयन शुल्क : ( OTR )

पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क (OTR) जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दुबारा शुल्क देय नहीं होगा।

सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 600/-
राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं EWS/ SC /ST के आवेदक हेतु रूपये 400/-
समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु रूपये 400/-

वेतनमान:-

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार पशु परिचर का वेतनमान में मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा। ( Only 10th Pass )

Note : जिनकी 10th बोर्ड है वह भी आवेदन कर सकते हैं

आयु:-

आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।

पंजीयन शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः-

Online form Apply Start New Year January 2024
Online Apply Last Date February 2024

Proof

परीक्षा का माह एवं दिनांक:-

पशु परिचर के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित माह अप्रैल से जून 2024 के मध्य आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी।

परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम :-

प्रश्न पत्र का भागप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा की अवधि
भाग- (अ) 105105
भाग- (ब)454503 घण्टे
कुल योग150150

नोट :-

  1. कुल योग पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के कुल 150 प्रश्न होंगे।
  2. अधिकतम पूर्णांक 150 अंक होंगे।1.
  3. प्रत्येक सही उत्तर के लिये अधिकतम (एक) अंक देय होगा।
  4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक काटा जायेगा।
  5. प्रश्न पत्र में न्यूनतम 4096 अंक लाना अनिवार्य होगा।
  6. परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा।

पाठ्यक्रम ( syllabus)

भाग (अ) (भारांक 70 प्रतिशत)

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित,सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न

भाग (ब) (भारांक 30 प्रतिशत)

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्ले, कृत्रिम गर्भाधान,बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, उन कतरन भार ढोने वाले पशु वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न ।

Animal Attendant Imp Link :

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Telegram JoinClick Here
Whatsapp Channel Click Here
घर बैठे कमाए हजारों पैसे क्लिक कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *