राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती परीक्षा आर एस के लिए कितने फॉर्म आए ऑफिशियल जानकारी जारी , जिसकी भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जानी है
इस प्रकार के रोजाना जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े : Click Here
आरएएस भर्ती 2023ः- 6 लाख 97 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था।
कतिपय समाचार-पत्र के दिनांक 1 अगस्त को प्रकाशित समाचार में इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 बताई गई है, जो कि पूर्णतया गलत है। आयोग द्वारा विज्ञापन में निर्धारित अवधि की अंतिम दिनांक तक ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग संबंधी सूचनाओं के लिए आधिकारिक स्रोत अथवा आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना को ही अधिकृत समझें।
आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाना संभावित है।
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) के पदों के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन—
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2023 तक 2 लाख 1 हजार 136 आवेदन हुए प्राप्त।
वर्तमान में कनिष्ठ विधि अधिकारी के 140 पद तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 एवं संग्राहक के 9 पदों के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें कनिष्ठ विधि अधिकारी पदों हेतु अभी तक 40 हजार 496 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2023 निर्धारित है। इसी प्रकार खोज एवं उत्खनन अधिकारी एवं संग्राहक के पदों के लिए अभी तक 6 हजार 853 ऑनलाइन आवेदन आयोग को प्राप्त हुए है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2023 तक किए जा सकते हैं।
बिजली विभाग भर्ती 2023 जारी : Click Here