Latest Post

Rajasthan VDO Bharti 2025 850 Post RRB Technician Vacancy 2025 6180 Post Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 5670 Posts Rajasthan High Court Driver Bharti 2025 Pre D.El.Ed 2025 Rajasthan Admission Process, College List & Date DLSA Pali Bhrati 2025 Apply Now Rajasthan bijali vibhag New Bharti 2025 How to Earn Money from PhonePe in 2025 – 7 Easy Methods RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected RRB NTPC Exam City 2025 Rajasthan high court group d bharti 2025 Rajasthan Patwari Bharti New Exam Date Rajasthan BSTC Result 2025 Out BSTC Result 2025 Out 14 june BSTC Paper 1 June Answer key Download

RPSC , RPSC AEn bharti 2022 , RPSC EO bharti 2022 ,RPSC EO bharti 2022 , Rajasthan New bharti 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) द्वारा स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 14 पद एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

RPSC EO RO AE bharti 2022 Imp Date :

अभ्यर्थियों द्वारा 29 अगस्त से 27 सितंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

RPSC EO RO AE bharti 2022 Selection Process :

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग व मोडरेशन अथवा नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा।

राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से भरें।

RPSC EO RO AE bharti 2022 Education Qualification :

शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।

सहायक अभियंता (सिविल) के लिए :

B.E.(Civil) from a University established by law in India or qualifications declared equivalent thereto by the Government.

राजस्व अधिकारी ग्रेड-1 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV के लिए :

Graduate in any discipline from a University established by law in India.

हिन्दी और एक राजस्थानी बोली का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है।

RPSC EO RO AE bharti 2022 Exam Pattern :

प्रतियोगी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्न-पत्र  अधिकतम् 120 अंकों का होगा । प्रश्न-पत्र का स्तरमान स्नातक डिग्री स्तर का होगा।

सहायक अभियंता सिविल के लिए-

भाग-अ

– सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान ( राजस्थान का इतिहास कला एवं संस्कृति, पंरपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल तथा दैनिक विज्ञान) – 40 अंक

भाग- ब

– सिविल अभियांत्रिकी (डिग्री)       – 80 अंक

राजस्व अधिकारी ग्रेड- द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- चतुर्थ के लिए-

भाग-अ – सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शांसन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल, समसामयिकी) – 80 अंक

भाग-ब

– राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं – 40 अंक

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-

अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल  https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एस.एस.ओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स  में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन जन आधार या आधार या एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थी जिनके जन आधार अथवा आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक तथा जेंडर का इंद्राज त्रुटियुक्त है अथवा शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों में अंकित विवरण से भिन्न है, इनके लिए एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना उचित रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को पोर्टल पर उपयुक्त चेकबॉक्स का चयन करना होगा। इसके बाद एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का विकल्प प्रदर्शित हो जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के प्रिव्यू को आवेदन का सब्मिट होना नहीं माना जाएगा।

आनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिंट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे। वन टाइम रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन के संबध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आयोग की हेल्पडेस्क 1800-180-6127 तथा इन्क्वायरी पर दूरभाष 0145-2635212/2635200 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है

Online form apply start 29 August 2022
Last Date Form Apply 27 September 2022
Online Apply Click here
Official Website click here
official Notification click here
official telegram Join Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *