Latest Post

Driver Grade I Bharti 2025 Apply Online Now Rajasthan VDO Result 2025 Latest Out RRB Group D Exam City 2025 Download Rajasthan Patwari Result 2025 Download Out Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan High Court new Class IV Exam Date RRB Group D Admit Card 2025 Out Download rrbcdg.gov.in UP Home Guard Recruitment 2025 Apply Now Rajasthan Driver Admit Card 2024 Download Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan Police Constable Result 2025 Pdf Rajasthan Police Constable Result 2025 OUT Download Merit List PDF & Check PET/PST Dates @police.rajasthan.gov.in Sainik School Chittorgarh Bharti 2025 Apply Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक जो है आरपीएससी से हुआ है महत्वपूर्ण बड़ी खबर

एसओजी द्वारा

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा -2022 में

पेपर लीक में की गई कार्यवाही

आज दिनांक 18.04.2023 को प्रातःकाल की गई कार्यवाही के अन्तर्गत वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 से सम्बन्धित अभियोग संख्या 227/2022 पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर में निम्नांकित अभियुक्तगण की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें निरूद्ध किया गया एवं अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है :-

1. बाबूलाल कटारा, सदस्य, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ।

2. गोपाल सिंह, चालक (ड्राईवर), राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ।

3. विजय कटारा, क्रम संख्या 1 पर अंकित अभियुक्त का भांजा ।

श्री सत्येन्द्र सिंह, महानिरीक्षक पुलिस, एसओजी के नेतृत्व में, श्री विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक, एसओजी के निकट पर्यवेक्षण में अनुसंधानिक दल द्वारा क्रम संख्या 1 व 2 पर अंकित अभियुक्तगण को अजमेर स्थित उनके निवास स्थलों से दस्तयाब किया गया है।

क्रम संख्या 3 पर अंकित अभियुक्त को बगदारी रामपुर, जिला डूंगरपुर में उसके निवास से श्री अनन्त कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस उदयपुर द्वारा दस्तयाब किया गया।

उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण से गहन पूछताछ की जा रही है एवं परीक्षा प्रश्न-पत्र किस प्रकार सदस्य, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभियुक्त शेर सिंह को दिया गया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

Official Notice : Click Here

Telegram Join : Click Here

#2nd_ग्रेड_पेपर_लीक मामले मे #RPSC_सदस्य #बाबूलाल_कटारा पर कार्यवाही! साथ ही उनके #भांजे और #ड्राइवर की भी #SOG को पाई गई संलिप्तता!#पुलिस_जांच मे सामने आया है कि शेरसिंह मीणा को पेपर #कटारा जी ने #उपलब्ध करवाया था! #मुख्य_सरगना अभी भी फरार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *