राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पेपर आउट को देखते हुए नेट बंद का फैसला लेने जा रहा है 2 दिनों तक नेट बंद रहेगा राजस्थान में 11 जिलों में सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 6:00 बजे तक , पहले भी नेट बंद होने के बावजूद बहुत सारे पेपर आउट हुए हैं क्या इस बार सरकार बचा पाएगी अपनी साख और वोट भी बचा पाएगा अपना कीमती समय और बेरोजगारों का कीमती समय क्योंकि लगातार राजस्थान में पेपर चोरों का खौफ बना हुआ है बेरोजगारों में जो की बहुत बड़ी परेशानी बन चुका है राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अब सरकार नेट बंद करके क्या दिखाना चाहती है यह देखना बाकी है
जिंदे विद्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया क्या कोई जरूरी काम है 2 दिनों में वह आज ही पूरा कर ले क्योंकि 11 जिलों में नेट बंद होने वाला है और अन्य जानकारी आपको लगातार यहां पर ही मिलती रहेगी
जिन विद्यार्थियों का लेवल वन और लेवल टू वालों का पेपर है उन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं अपने पेपर के लिए
आशा करते हैं कि इस बार पेपर लीक की घटना नहीं होगी
दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्राथमिक (लेवल – 1 ) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-11) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 का आयोजन सात संभागीय जिला (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर) एवं चार अन्य जिला मुख्यालयों (अलवर, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, टॉक) के परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है परीक्षा का कार्यक्रम संलग्न है।
यह परीक्षा राज्य स्तरीय बड़ी एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रतियोगी सीधी भर्ती परीक्षा है। उक्त परीक्षा के सफल निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सर्तकतापूर्ण कराने की दृष्टि से दिनांक 25.02.2023 एवं 26.02.2023 को उक्त 11 जिला मुख्यालयों में एवं 27.02.2023 को जयपुर शहर में प्रातः 06:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक संपूर्ण रूप से नेटबंदी करायें जाने के निर्देश प्रदान करावें ।
#Tag #REET #reetpaper