राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती वाले का नोटिफिकेशन जारी 10000 पदों की भर्त , Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti 2023 अग्निवीर की तर्ज पर होगी 5 सालों के लिए भर्ती 10000 पदों पर , इन सभी पदों पर होगी भर्ती
विद्युत विभाग ने बनाया नए कानून जल्दी देखे पूरी जानकारी योग्यता 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक होगी
यह रही भर्तियों की पूरी जानकारी
डिस्कॉम सरकार को भेजेंगे पदों का ब्योरा : 10 हजार पद पड़े हैं खाली
अब तीनों डिस्कॉम पांच साल के अनुबंध पर कर सकेंगे नियुक्तियां
सेना में अग्निवीर भर्ती की तरह राज्य के अजमेर, जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम भी पांच साल के अनुबंध पर नियुक्तियां कर सकेंगे। तीनों डिस्कॉम पदों का ब्योरा बनाकर कार्मिक और वित्त विभाग को भेजेंगे। विभागों की अनुमति के बाद नियमानुसार भर्तियां हो सकेंगी
अजमेर, जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम में 10 हजार से ज्यादा तकनीकी, गैर तकनीकी और प्रशासनिक पद खाली हैं। स्टाफ की कमी से तीनों डिस्कॉम जूझ रहे हैं। कर्मचारी यूनियन कई बार नई भर्तियों की मांग कर चुकी है, हालांकि सरकार ने चार साल में डिस्कॉम में 2333 पदों पर नई भर्तीकी है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।
अनुबंध पर होंगी भर्तियाः कार्मिक विभाग के संयुक्त निदेशक जयसिंह ने अजमेर, जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम में अनुबंध पर भर्ती के नियम भेजे हैं। इन्हें राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 के तहत नियुक्ति दी जाएगी। इन संविदाकर्मियों की भर्ती में आरक्षण का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही जो संविदाकर्मी 5 साल तक काम कर लेंगे, भविष्य में उन पदों के नियमित होने पर उन्हीं संविदाकर्मियों में से स्क्रीनिंग कर उन्हें स्थायी किया जाएगा।
मंजूरी के बाद आवेदनः तीनों डिस्कॉम रिक्त पदों का ब्यौरा बनाकर कार्मिक और वित्त विभाग को भेजेंगे। वित्तीय मंजूरी के बाद नियमानुसार विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद तय नियमानुसार भर्ती हो सकेगी।
सभी डिस्कॉम ने बनाई कमेटी
यह भी पढ़े: राजस्थान रोड़वेज भर्ती 2023
यह होंगे कमेटी के सदस्य आप की भर्ती प्रक्रिया नियुक्ति करने के लिए
सचिव प्रशासन अध्यक्ष, मुख्य लेखाधिकारी, अतिरिक्त सीई प्रोजेक्ट, संयुक्त निदेशक कार्मिक, उप सचिव कार्मिक सदस्य
जैसे नोटिफिकेशन जारी होगा तुरंत आपको यहां पर मिलेगा नोटिस टेलीग्राम से जुड़े Click Here
किस डिस्कॉम में कितनी रिक्तियां
इन पदों पर होगी संविदा कर्मियों की भर्ती 10,000 से अधिक पदों पर
जयपुर डिस्कॉम में 15 हजार पदों में से अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और अधीनस्थ कार्मिकों के 4681 गैर तकनीकी श्रेणी में 1599, तथा अजमेर डिस्कॉम में 16 हजार 266 पदों में तकनीकी श्रेणी में 4283 और गैर तकनीकी श्रेणी में 1205 पद खाली हैं। जोधपुर डिस्कॉम में 14 हजार 988 पद स्वीकृत हैं। तकनीकी श्रेणी में 3824 और गैर तकनीकी श्रेणी में 1007 पद खाली हैं
रिक्तियों से सेवाओंपर असर
कंपनियों के 50 प्रतिशत सब डिविजन में नहीं पर्याप्त स्टाफ
30 प्रतिशत एईएन का चार्ज जेईएन के पास
तकनीकी हेल्पर्स को कनिष्ठ अभियंता का चार्ज
कंपनियों के 7 हजार से ज्यादा जीएसएस ठेके पर
इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कब होंगे जारी
इन भर्ती परीक्षाओं के लिए 15 मई के आसपास नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे 5 साल के अनुबंध के लिए , केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना की तरह फिर उन में से आगे परमानेंट किया जाएगा
Important Link & Date :
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Form Start | 15 May के बाद |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group join | Click Here |