Rajasthan Roadways Vacancy 2022 RSRTC
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम संविदा भर्ती सूचना क्रमांक 1742 के अंतर्गत चालक / परिचालक व टिकट बुकिंग एजेंट पद के लिए 12th पास अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए आवेदक को दिए गए फॉर्म को भरके जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ संबंधित नोडल अधिकारी/संभाग प्रभारी को जमा करना होगा। आवेदन पत्र दिनांक 01-10-2022 से 17-10-2022 तक स्वीकार किए जायेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है अतः आवेदन पत्र निशुल्क जमा किए जायेंगे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी की जायेगी, उपरोक्त जारी सूची के अनुसार ही उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा।
Rajasthan Roadways Vacancy 2022 RSRTC Total Number Of Vacancy :
1581 पद
Rajasthan Roadways Vacancy 2022 RSRTC Online Form :
01-10-2022 से 17-10-2022 तक स्वीकार किए जायेंगे।
पदनाम | कुल पद | संभाग | आवश्यक दस्तावेज |
चालक | 617 | जयपुर, भरतपुर, टॉक, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझनू श्री गंगानगर बारा झालावा अनूपगढ़, बाड़मेर | Heavy Vehicle Driving Licence, Medical Fitness Certificate, 3 yrs Experiance Certificate, Vision Certificate, Secondary school Certificate |
परिचालक | 920 | जयपुर, भरतपुर, टॉक, कोटा, सवाई माधोपुर सीकर , श्रीगंगानगर अनुपगढ़ दौसा, अलवर, धौलपुर,बारा , झालावाड,झुंझनू | Conductor licence, Red Cross Certificate, Senior Secondary Certificate, Medical Fitness Certificate |
टिकिट बुकिंग एजेंट | 44 | जयपुर, दौसा, टोक, ब्यावर, नागौर ,पाली | Senior Secondary Certificate RS CIT Certificate |
IMP Points :
1.आवेदन पत्र में कोई गलत प्रविष्टि न भरें।
2. आवेदन भरने से पूर्व अपने संभाग प्रभारी या नोडल अधिकारी का विवरण जांच लें।
3. आवेदन पत्र में हस्ताक्षर पूर्ण नाम के साथ करें।
4. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति स्य सत्यापित कर लगाएं व आवेदन पत्र को एक A4 आकार के लिफाफे में रख कर ऊपर अपना नाम व पता लिखें।
Imp Link :
Official Notification | Click Here |
Form Start | 1 October |
Form Last Date | 17 October |
Telegram Join | Click Here |