Latest Post

Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Rajasthan High Court Class IV Exam Date and syllabus Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan VDO Admit Card 2025 RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off Rajasthan Patwari Result and cut off 2025 Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Mega Job Fair in Jaipur 2025 latest How to Earn Money from PhonePe in 2025 – 7 Easy Methods Rajasthan Vidhansabha new Recruitment 2025 Rajasthan 4th grade bharti admit card Exam Schedule RSMSSB JTA Result 2025 Declared – Download Merit List Rajasthan Jail Prahari Result 2025

Rajasthan Police Constable Recruitment 2024 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 9000 पदों पर होगी नई भर्ती, संपूर्ण जानकारी देखें

Oplus_131072

Rajasthan Police Constable Recruitment 2024 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 9000 पदों पर होगी नई भर्ती, संपूर्ण जानकारी देखें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का नया ऑफिशियल विज्ञापन वेबसाइट पर जल्दी ही घोषित किया जाएगा बजट में पुलिस के 5500 पद खाली की घोषणा थी गृह विभाग ने 3500 पद बढ़कर 9000 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा है इस प्रकार हम कह सकते हैं जल्द ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन घोषित किया जाएगा Rajasthan Police Constable Notification राजस्थान पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी होगा, इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है

Police Constable Bharti 2024 Latest News

राज्य में युवाओं के लिए अच्छी खबर है खासकर उनके लिए जो पुलिस सरकारी भारती का इंतजार कर रहे थे और तैयारी कर रहे हैं राजस्थान गृह विभाग ने बजट में प्रस्तावित 5500 पदों को बढ़ाकर करीब 9000 पद किए जाने का एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भिजवाया है यानी बजट घोषणा के करीब 3500 पद बढ़ाए गए हैं इसमें युवाओं के लिए पुलिस भारतीयों में अवसर और बढ़ेंगे गृह विभाग ने शुक्रवार को एक-एक थाने पुलिस चौकी, साइबर, थाने, एसपी CO दफ्तर, पुलिस पेट्रोलिंग टीम और नई पुलिस बटालियन के प्रस्ताव भेजे हैं काफी समय से एग्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी का इंतजार अब जल्द ही समाप्त होगा

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के अंतर्गत नई पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा रहा है जिसमें लगभग 9000 पद शामिल किए जाएंगे, नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य और पात्र होंगे वह वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं Rajasthan Police Bharti से जुड़ी अब तक की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवा दी गई है इस भर्ती से जो रिलेटेड अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते हैं

Rajasthan Police Exam 2024 Eligibility

जो अभ्यार्थी राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल (12th) परीक्षा में नीचे बताए गए अंको के आधार पर पास हैं तो वे अभ्यार्थी राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं (अर्थात सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे)

वर्ग का नाम सामान्य पात्रता परीक्षा (CET 12th Level) में न्यूनतम प्राप्तांक (After Normalization)
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 120 अंक 40%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 108 अंक 36%
ट्राईबल सब प्लान एरिया (TSP) 90 अंक 30%

Age Limit Details (आयु सीमा)

कैटेगरी के आधार पर आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है जो हमने विस्तार पूर्वक नीचे बताई है इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी अभ्यार्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी

Category Type Minimum Age Maximum Age
सामान्य वर्ग के पुरुष 18 Year 23 Year
सामान्य वर्ग की महिला 18 Year 28 Year
ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी और शहरी वर्ग के पुरुष 18 Year 28 Year
ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी और शहरी वर्ग की महिलाएं 18 Year 33 Year
भूतपूर्व सैनिकों 18 Year 42 Year

Application Form Fee (आवेदन शुल्क)

फ्री रहेगा क्योंकि आपने CET में फीस देदी थी ना

Rajasthan Police Constable Exam 2024 Qualification

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की योग्यता की बात करें तो जिला, यूनिटी, बटालियन के आधार पर योग्यता भिन्न-भिन्न है जिसमें 10वीं, और 12वीं पास अभ्यार्थी शामिल हो सकते हैं आवेदक भारत, नेपाल, भूटान, का नागरिक होना जरूरी है, कॉन्स्टेबल पद हेतु अभ्यार्थी के पास 1 साल पूर्व का स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का सीईटी सीनियर सेकेंडरी (CET 12th Level) एग्जाम पास होना अनिवार्य है

जिला/ यूनिट/ बटालियन का नाम शैक्षणिक योग्यता (न्यूनतम)
जिला पुलिस मान्यता प्राप्त स्कूल या परीक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचार भौतिक विज्ञान और गणित या कंप्यूटर के साथ विज्ञान में 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आर.ए.सी./ एमबीसी बटालियन बैंड सहित मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

Exam Pattern & Syllabus For Rajasthan Police Constable 2024

  1. Exam Type = Computer Based Test (CBT)
  2. Questions Type = Objective (OMR)
  3. Total Questions = 150 Questions
  4. 1 Question = 1 Marks
  5. Total Marks = 150 Marks
  6. Exam Duration = 2 Hours (120 Minutes)
  7. Negative Marking = Yes (1/4)

Police Constable Exam 2024 PET And PST

शारीरिक मापदंड में राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम-14 के अनुसार अभ्यार्थी की ऊंचाई, सीने का माप एवं वजन निमन अनुसार होना चाहिए

Selection Process For Rajasthan Police Constable

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2024 में अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, ऑनलाइन एग्जाम, प्रवीणता जाँच, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा विस्तृत जानकारी के लिए Rajasthan Police Bharti Notification PDF विजिट करें जो जल्द ही जारी होगा

  1. Physical Test
  2. Online Exam Proficiency Test (Only for Drivers, Band, Mounted, and Dog Squad)
  3. Document Verification
  4. Medical Examination
  5. Final Merit List

Important Links

Apply OnlineSoon
Notification Soon
Telegram JoinClick Here
Whatsapp Channel Click Here
RAS Bharti 2024Click Here

Tag : #Police #bharti2024 #rsmssb #rp2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *