Latest Post

Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Rajasthan High Court Class IV Exam Date and syllabus Rajasthan Police Constable Result and Cut Off 2025 latest Rajasthan VDO Admit Card 2025 RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected Rajasthan 4th Grade Bharti 2025 Cut Off Marks Rajasthan 4th Grade Result and Cut off Rajasthan Patwari Result and cut off 2025 Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 form Mega Job Fair in Jaipur 2025 latest How to Earn Money from PhonePe in 2025 – 7 Easy Methods Rajasthan Vidhansabha new Recruitment 2025 Rajasthan 4th grade bharti admit card Exam Schedule RSMSSB JTA Result 2025 Declared – Download Merit List Rajasthan Jail Prahari Result 2025

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके फॉर्म 5 मई से लेकर 4 जून तक भरे जाएंगे , योग्यता आयु सीमा यहां पर देखें 7020 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खोला भर्तियों का पिटारा

नर्सिंग आफिसर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :

I. Senior Secondary or its equivalent.

ii. GNM Course or its equivalent qualification from an institute recognized by the State Government.

III. Registered in Rajasthan Nursing Council.

अधिमान्य योग्यताः-

देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।नोट:- बिन्दु संख्या के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अनुसार समकक्षता होनी चाहिए।बिन्दू संख्या !!! के लिये राजस्थान नर्सिंग कौंसिल, जयपुर द्वारा जीएनएम / बी.एससी. नर्सिंग कोर्सहेतु जारी पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य है पंजीयन के अभाव में पंजीयन संबंधी अन्य कोई दस्तावेज मान्य नही होगा। अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि तक राजस्थान नर्सिंग कौसिल में पंजीयन होना अनिवार्य है। जीएनएम अथवा बी.एससी नर्सिंग कोर्स दोनों व्यावसायिक योग्यता होने की स्थिति में आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में मरी गई योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेगी। अतः दोनों व्यावसायिक योग्यता होने की स्थिति में आवेदक किसी एक कोर्स का ही विवरण ऑनलाईन आवेदन में करें। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी के लिये राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 ( यथा संशोधित) में यथाविहित समस्त अन्य योग्यतायें पूर्ण करना अनिवार्य है वह आवेदित पद के लिये इन नियमों के तहत् नियुक्ति हेतु अयोग्य नहीं होना चाहिये

वेतन पे मेट्रिक्स लेवल

नर्सिंग आफिसर पद हेतु मेट्रिक्स लेवल L-11

नोट –

1. सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (Probationer Trainee) को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरों पर संदत्त किया जायेगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर नियत की जायें।

2. सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिये कीजायेगी। इस अवधि के दौरान पद की वेतन श्रृंखला न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों परपारिश्रमिक (Fixed Remuneration) देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता,महगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नहीं होंगे। परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधाएंएवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित प्रावधानों के अनुसार देय होगा। परिवीक्षा अवधिसंतोषप्रद पूर्ण करने पर पद की वेतन श्रृंखला का न्यूनतम एवं अन्य भत्ते नियमानुसार देय होंगे वस्थाईकरण का पात्र होगा।

आयु सीमा

आयु के संबंध में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित) केनियम 10 के प्रावधान लागू होंगे:-

1. आयु की गणना 01.01.2024 को आधार मानकर की जावेगी।

2. अभ्यर्थी जन्मतिथि हेतु सैकेण्डरी की अंकतालिका की प्रति एवं अंकतालिका में जन्मतिथि अंकित न होने पर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र (Certificate), जिससे जन्मतिथि प्रमाणित होती हो. अपलोड करें।

3. दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये।

4. कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23.9.2022 “The person who was within the age limit| on 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024” के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होगी।

यह भी पढ़े : राजस्थान चिकित्सा विभाग भर्ती 18112 पदों पर

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन नियमों में यथा विनिर्दिष्ट निर्धारित शैक्षणिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा में प्राप्त अंकों और अनुभव आधारित देय बोनस, यदि देय हो, जोड़कर वरीयता के आधार पर किया जायेगा

ऑनलाईन आवेदन अवधि

दिनांक 05.05.2023 को अपरान्ह 4 बजे से दिनांक 04.06.2023 मध्यरात्रि 12.00 बजे तक इसके उपरान्त ऑनलाईन लिंक निष्क्रिय हो जायेगा।

आवेदन शुल्क

क) सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु राशि रू 500.00

(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु राशि रू. 350.00

(ग) समस्त विधवा, विच्छिन्न विवाह महिला विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है के आवेदकों हेतु राशि रू 250.00

(घ) राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु राशि रू 250.00

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

समस्त अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नवीनतम सूचनाओं / निर्देशों के लिए नियमित रूप से शीफू की वैबसाईट www.sihfwrajasthan.com अथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे।

Imp Link & Date :

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Form Start 05.05.2023
Last Date 04.06.2023
Online ApplyClick Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *