Latest Post

Rajasthan VDO Bharti 2025 850 Post RRB Technician Vacancy 2025 6180 Post Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 5670 Posts Rajasthan High Court Driver Bharti 2025 Pre D.El.Ed 2025 Rajasthan Admission Process, College List & Date DLSA Pali Bhrati 2025 Apply Now Rajasthan bijali vibhag New Bharti 2025 How to Earn Money from PhonePe in 2025 – 7 Easy Methods RSMSSB Grade 4 Cut off 2025 Expected RRB NTPC Exam City 2025 Rajasthan high court group d bharti 2025 Rajasthan Patwari Bharti New Exam Date Rajasthan BSTC Result 2025 Out BSTC Result 2025 Out 14 june BSTC Paper 1 June Answer key Download

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी 13184 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू आज से

राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा 13000 पदों पर नहीं 30000 पदों पर होगी भर्ती आज बनी सहमति बड़ी खबर अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई है आपको खबर

इस भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है नीचे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं

राज्य सरकार ने प्रदेश के 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13184 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 में संशोधन किया है। स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) संशोधन नियम 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है।

इसके जरिए रूल 9 में साक्षात्कार के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान भी जोड़ा गया है। अब यह भर्ती संशोधित राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) संशोधन नियम 2023 के प्रावधानानुसार तथा राज्य सरकार द्वारा सीधी भर्ती के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परम्परागत सफाई कार्य से जुड़े परिवारों (वाल्मिकी समाज) को प्राथमिकता देते हुए एक वर्ष का अनुभव, साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से स्वायत्त शासन विभाग द्वारा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की घोषणा की थी, जिसके दृष्टिगत प्रथम चरण में 13184 पदों पर यह भर्ती की जानी है। इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति शुक्रवार 09 जून, 2023 को जारी

योग्यता आयु सीमा संपूर्ण जानकारियां पर देखें इसमें किसी भी प्रकार की कोई भर्ती परीक्षा नहीं होगी सीधी भर्ती आयोजित होगी

कुछ ही देर में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जानकारी मैं

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 01/23

राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के अन्तर्गत राज्य की 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के कुल 13184 रिक्त पदों पर निकायवार सीधी भर्ती हेतु इच्छुक, निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र (Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते है। सफाई कर्मचारी पद हेतु योग्यता, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं निकायवार पदों का विवरण तथा अन्य विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट https://lsg.urban.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उक्त पदों हेतु अर्हता, आयु सीमा व अन्य विवरण निम्नानुसार है:-

विभाग स्वशासन विभाग ( DLB )
Total Post 13184
Post Name सफाई कर्मचारी
Form Apply Mode Online Form
Exam No Exam
Selection Process Only Interview & Practical
योग्यता में बदलाव इस बार प्रैक्टिकल किया जाएगा

फॉर्म शुरू :

ऑनलाइन फॉर्म शुरू20.06.2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि04.08.2023 रात्रि 23:50 बजे

सफाई कर्मचारी भर्ती संबंधित आवश्यक सूचना भर्ती परीक्षा में लग सकती है रोक 24 अप्रैल 2023 की बड़ी खबर राजस्थान सरकार की तरफ से :

बैठक सूचना

निदेशालय द्वारा जारी नगर निकायो में सफाई कर्मचारी पद की सीधी हेतु विज्ञापन संख्या 01/23 के आदेश क्रमांक प.1 (ग) ( )का / एस. एम. ई. -3 / डीएलबी / स. मर्ती/23/3185 दिनांक 21.04.2023 के क्रम में विस्तृत चर्चा हेतु श्रीमान् शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग शासन सचिवालय के कक्ष में अति आवश्यक रूप से दिनांक 25.04.2023 को समय दोपहर 02.00 बजे बैठक आयोजित की जानी है।

Official Notice : Click Here

Education Qualification फॉर्म भरने की योग्यता :

अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो, एवं अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्धसरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है

चयन प्रक्रिया Selection Process :

नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा।

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र कैसा होता है :

इस प्रकार का होता है अनुभव प्रमाण पत्र आप देख सकते हैं और अपने दोस्तों को भी भेजें

आयु सीमा :

Date 01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम ।

Rajasthan Safai karmchari Bharti 2023 Salary :

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए वेतन 1700 पे ग्रेड के अनुसार ₹17700 मूल और पेंशन मिलेगी और अन्य मगाही भता और अन्य सब कुछ सुविधा

Rajasthan Safai karmchari Bharti 2023 Application fee :

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में घोषणा की है कि एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं होगा

Rajasthan Safai karmchari Bharti 2023 Documents Required Form Apply :

  1. Imp जन आधार कार्ड जरूरी सबसे ज्यादा
  2. आधार कार्ड
  3. आप का जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र आवश्यक
  5. आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र ( जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो दसवीं की मार्कशीट लगा दे )
  6. आवेदक के मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
  7. आवेदक के रिसेंट पासपोर्ट फोटो
  8. अभी तक किसी भी प्रकार से कोई विकलांग या अन्य कोई प्रॉब्लम है तो उसका सर्टिफिकेट
  9. और आपने जहां पर काम किया है 1 साल के एक्सपीरियंस का सर्टिफिकेट जरूरी दस्तावेज

जिसको हमने BOLD कर रखा है बहुत जरूरी दस्तावेज है

Rajasthan Safai karmchari Bharti 2023 How to Apply Form :

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस प्रकार ध्यान रखना होगा

स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें आवेदन

Step 1 : सबसे पहले आपको SSO ID बनानी होगी यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है तो

Step 2 : एसएसओ आईडी बनाने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा

Step 3 : अब आपको वेबसाइट में requirement portal वाला ऑप्शन नजर आ रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करें

Step 4 : इसमें क्लिक करने के बाद आपको नजर आ रहा होगा सफाई कर्मचारी भर्ती के नाम से इस पर क्लिक करें

Step 5 : अब इसमें जो जानकारी दिखाई दे रही है उन्हें सही-सही भरे

Step 6 : इसमें जो जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें सही तरीके से लगाए जेपीजी फॉर्मेट में & आपको समझ में नहीं आए तो आप यह मित्र में जा सकते हैं

Step 7 : इस प्रकार आपका पूरा फॉर्म भर गया फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट ले ले क्योंकि भविष्य में काम आ सकता है

Step 8 : इस प्रकार आपने राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा का फॉर्म भर दिया गया है

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी जानकारी बताइए और अच्छी लगे तो आगे भी शेयर करें

अर्हता एवं अनुभव :

अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो, एवं अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्धसरकारी संस्थान में संवेदकों प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है

चयन प्रक्रिया :

नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति
द्वारा साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

Imp Link :

आज होगा Notifaction जारी
Official News Govt की Click Here
वाल्मीकि की समाज की हड़ताल खत्म यह हुए समझौता 28.04.2023Click Here
अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक स्थगित NoticeClick Here
विस्तृत नोटिफिकेशन जारीClick Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Online Apply Link Click Here
Telegram Join Click Here
WhatsApp Group join Click Here
Rajasthan New Vacancy 2023Click Here

सफाई कर्मचारी भर्ती इन बातों पर बनी सहमति अब 30000 पदों पर होगी भर्ती वाल्मीकि समाज ने इन बातों पर दिया जोर

स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, जयपुर ने जारी किया official नोटिफिकेशन

आज दिनांक 28.04.2023 को शासन सचिवालय में श्रीमान शासन सचिव स्वायत शासन विभाग की अध्यक्षता में वर्तमान में राज्य में चल रहे सफाई कर्मियों की हड़ताल के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक, अति, निदेशक तथा उपायुक्त स्वास्थ्य नगर निगम जयपुर हेरिटेज तथा वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा राज्य के विभिन्न निकायों से आये सफाई श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण

उभयपक्षों की वार्ता के उपरांत इस बात पर सहमति बनी कि दिनांक 21.04.2023 कोउपस्थित रहे ।विज्ञापन सं. 1 / 23 के द्वारा सफाई कर्मचारियों के भर्ती के संदर्भ में जो विज्ञप्ति जारी हुई थी तथा जिसे अपरिहार्य करणों से आदेश क्र. प. (ग) का/ एस. एम. ई. / डीएलबी / से. भर्ती / 23168 दिनांक 26.04.2023 के द्वारा स्थगित कर दिया गया था को पुनः प्रक्रियाधीन किया जाएगा। जिसमें निम्न बिन्दुओं का सम्यक् ध्यान रखा जाएगा

1. बजट 2023-24 के अनुरूप सफाई कर्मियों के 30000 पदों की भर्ती सक्षम स्वीकृति केउपरांत की जायेगी

2. भर्ती प्रक्रिया में सफाई का परम्परागत रूप में कार्य करने वाले वर्ग जैसे मेहतर हेला तथा बाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता दी जावेगी ।

3. भर्ती प्रक्रिया में नियमों को बनाये जाते समय नगर पालिका भर्ती दिशा निर्देश 2013 मेंवर्णित भर्ती संबंधी प्रावधानों के बिंदु संख्या 13 को दृष्टिगत रखा जायेगा ।

यह है 13 No बिंदु :

13. चयन प्रकिया कुल 30,000 पदों के लिए की जानी है, किन्तु प्रथम चयन में सामान् अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के 20 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी जिनके आरक्षण का प्रतिशत क्रमशः – 50 (सामान्य) य 16 (अनुसूचित जाति) बनता है। इन दोनों वर्गों के पदों ( 66 प्रतिशत) के विरुद्ध परम्परागत सफाई कार्य जिसमें रोड स्वीपिंग, सीवरेज सफाई, नाला-नाली सफाई, कचरा संग्रहण व परिवहन तथा मृत पशुओं के निस्तारण आदि से जुड़े परिवारों के अभ्यर्थियों यथा वाल्मिकी व हैला समाज आदि के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाये। अवशेष 10 हजार पदों पर अन्य वर्गों की भर्तियाँ द्वितीय चरण में की जायेगी। इसप्रकार प्रथम चरण में 20,000 व द्वितीय चरण में 10,000 पदों पर उपरोक्तानुसार प्राथमिकताओं को ध्यान मेंरखते हुए चयन किया जायेगा

4. अंतिम रूप से नियम प्रकाशन से पूर्व संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ से सलाहमशविरा किया जावेगा ।

5. हड़ताल अवधि की दौरान किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नही की जाएगी एवं उक्त अवधि का वेतन आदि नहीं काटा जायेगा

उपरोक्त सहमति के आधार पर विभाग द्वारा की गई अपील को ध्यान में रखते हुए बाल्मीकि सफ़ाई धमिक संघठन तथा अन्य सभी उपस्थित सफाई संघटनों ने जारी हड़ताल को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर कार्य पर लौटने की घोषणा कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *