Rajasthan Mahatma Gandhi seva prerak Bharti 2023 राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 50000 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी सभी विद्यार्थी करें आवेदन 16 अगस्त से 29 अगस्त तक फॉर्म शुरू ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से
महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु आवेदन आमंत्रण
शांति एवं अंहिसा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के सभी राजस्व ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को एक वर्ष के लिए मानदेय पर लिये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों की संख्या में कमी/ वृद्धि की जा सकती है
शान्ति एवं अहिंसा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के समस्त ब्लॉकों के सभी राजस्व ग्रामोंएवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरको को एक वर्ष के लिएनियत मानदेय पर लिये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रेरकों की संख्या मे कमी वृद्धि की जा सकती है।
चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों का कार्यकाल एक वर्ष होगा तथा राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल घटाया / बढाया जा सकेगा।
अर्हता / योग्यता
महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 अथवा समकक्ष होगी। महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, Scout, | Guide, NCC/NYK Certificate धारी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा | प्रेरक एवं महिला SHG को प्राथमिकता दी जायेगी
आवेदन
आवेदक अपनी ग्राम पंचायत / राजस्व ग्राम/ शहरी वार्ड के लिए ही आवेदन कर सकेगा। एकाधिक स्थानों हेतु किये गये | आवेदन जिला स्तरीय पेनल द्वारा अस्वीकार कर दिये जायेगे।
आयु सीमा
न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष
मानदेय
महात्मा गांधी सेवा प्रेरक को 4500 रु. प्रतिमाह नियत मानदेय देय होगा। उक्त के अतिरिक्त कोई भत्ते आदि देय नहीं होंगे।
चयन प्रक्रिया
महात्मा गांधी सेवा प्ररेक हेतु प्राप्त पूर्ण भरे ऑनलाइन आवेदन पत्रों में से, वांछित योग्यता / अर्हता धारित अभ्यर्थियों का योग्यता एवं अन्य समस्त मूल दस्तावेजो का सत्यापन / जांच तथा साक्षात्कार कर उपखण्ड स्तरीय समिति / साक्षात्कार समिति द्वारा, जिला स्तरीय समिति को अपनी अनुशंषा प्रेषित की जायेगी जिसके आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रत्येक राजस्व ग्राम/ शहरी वार्डवार अन्तिम अनुमोदित सूची से विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके क्षेत्र में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक लगाया जावेगा
आवेदक द्वारा जिस राजस्व ग्राम / वार्ड (शहरी क्षेत्र) के लिए आवेदन किया है, आवेदक उस राजस्व ग्राम / वार्ड (शहरी क्षेत्र) का वह स्थानीय निवासी होना चाहिए।
आगंनबाडी कार्यकर्ताओं के चयन के प्रावधानों के अनुरूप ही जिन राजस्व ग्रामों / शहरी वार्डों के कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या अधिक अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसंख्यक आदि का है, तो उसी वर्ग के आवेदक का अनिवार्यतः चयन किया जायेगा। तदानुसार आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
साक्षात्कार के समय वांछित दस्तावेज़ / प्रमाण पत्रों का सत्यापन:-
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में वर्णित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हता संबंधित समस्त प्रमाण पत्र / दस्तावेज, साक्षात्कार के समय मूल प्रति के रूप में प्रस्तुत किये जाने होंगे।
मूल निवासी होने के आधार हेतु मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / जन आधार कार्ड / आधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र / विवाह प्रमाण पत्र द्वारा जारी प्रमाण पत्र में से कोई भी दो बाछनीय दस्तावेजों की छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य होगा।
पिछड़ा वर्ग नॉन क्रिमी लेयर के जारी प्रमाण पत्र संबंधी तथ्य को 3 वर्ष के लिए विधि सम्मतशपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जावेगी (क्रिमी लेयर में नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र एकवर्ष के लिए मान्य होगा।
क्र. स . | योग्यता दस्तावेज | हाँ / नहीं | संलग्नक पृष्ठ संख्या |
1. | अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र | ||
2. | सैकेण्डरी की अंकतालिका / प्रमाण पत्र | ||
3. | जन्म तिथि का प्रमाण पत्र | ||
4. | स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र ● मतदाता पहचान पत्र • राशन कार्ड • आधार कार्ड • जन आधार कार्ड | ||
5. | किसी वर्ग की जनसंख्या 50 प्रतिशत या अधिक होने वाले राजस्व ग्राम/ शहरी वार्ड हेतु • अनुसूचित जाति (sc) / जनजाति (ST) / अल्पसंख्यक (ALP) आदि का प्रमाण पत्र | ||
6. | महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, Scout Guide, NCC/NYK Certificate धारी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला SHG के सदस्य का प्रमाण पत्र |
साक्षात्कार के समय उक्तानुसार वांछित दस्तावेजो की मूल प्रति एवं स्वयं के प्रमाणित छाया प्रति आवश्यक रूप से लाएं।
आवेदन की तिथि
दिनांक 16.08.2023 से 29.08.2023 तक-
ऑनलाइन आवेदन हेतु एस.एस.ओ. पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से login करने के उपरान्त, Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर जाकर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जा सकता है।विज्ञप्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु शांति एवं अहिंसा विभाग की वेबसाईट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है
Imp Link :
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Online Apply | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
Rajasthan Bijali vibhag Bharti 2023 | Click here |
विशेष नोट :-
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा उक्त विज्ञापन में विज्ञापित पद हेतु समस्त स्थिति उक्तानुसार स्पष्ट की जा चुकी है। अगर फिर भी आवेदक / ई-मित्र / अन्य स्त्रोत द्वारा किये गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती / त्रुटि / लोप / अपूर्ण सूचना रहा जाती है एवं उपर्युक्त निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र में आवश्यक वांछित संशोधन नहीं किया जाता है या विज्ञापन के अनुसार पूर्ण पात्रता नहीं रखता है, इत्यादि के कारण अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन पत्र विभाग / साक्षात्कार पैनल द्वारा खारिज / निरस्त कर दिया जाता है, तो इस सम्बन्ध में किसी प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा और अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार भी नहीं होगा।