Latest Post

Rajasthan JTA Bharti 2024 2600 post Rajasthan 90000 post Bharti 2025 Rajasthan panchayat chunav 2025 Date Pashu Parichar exam free bus 1 December RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Rajasthan by Election Exit Poll RSMSSB CET Answer key Official 2024 Rajasthan REET Online form 2024 Rajasthan School 4th class Bharti 2024 Deepavali Celebration 2024 News RSMSSB CET Admit Card 2024 Download Rajasthan REET Bharti 2025 Rajasthan Police CBT Result 2024 Rajasthan Police New Bharti Notice Rajasthan Safai Karmchari Bharti 23820

राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में ‘केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश हेतु सूचना

प्रवेश सत्र :: 2023-24 / 25

सत्र 2023-24 / 25 में राज्य की समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (N.C.V.T.) एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (S.C.V.T.) के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश तथा प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (N.C.V.T.) के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रवेश प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां निम्नानुसार है-

राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in /E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि15.05.2023
ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने आवेदन / प्रोसेस शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा कराने की अंतिम तिथि10.07.2023

प्रोत्साहन / महत्वपूर्ण जानकारी:

महिला अभ्यर्थीयों से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा।
आई.टी.आई. के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान।
युवाओं को आईटीआई में प्रवेश हेतु नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों / व्यवसायों में रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रचलित व्यवसाय इलैक्ट्रीशियन, फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग टेक्नीशियन, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, स्टेनोग्रॉफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेन्ट (हिन्दी / अंग्रेजी) कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कॉस्मेटोलॉजी इत्यादि है। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

Age limit :

प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 01-09-2023 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिये।

Education qualification :

प्रवेश हेतु विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता 8 वीं, 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण है।

Application fees :

  1. ऑनलाईन आवेदन / प्रोसेस का निर्धारित शुल्क एस.सी. / एस.टी. अभ्यर्थी हेतु 175/-रूपये एवं अन्य अभ्यर्थी हेतु 200 /- रूपये निर्धारित है

Imp Point :

  1. अभ्यर्थी वेबसाईट लिंक http://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission / का अवलोकन कर प्रवेश के लिए संस्थानों द्वारा ली जाने वाली फीस इत्यादि की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर ऑनलाईन आवेदन कर सकेगें।
  2. राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न व्यवसायों में सत्र 2023-24 / 25 में प्रवेश हेतु केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया एवं सीट आवंटन की महत्वपूर्ण तिथियों, प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचनाएं एवं प्रवेश विवरणिका विभाग की वेबसाईट https://dot.rajasthan.gov.in पर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी उपलब्ध हैं।

Important Date : राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 / 25 हेतु केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां (प्रस्तावित)

S.No.गतिविधियाँDate
1प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारम्भ / अन्तिम तिथि15.05.2023 से 10.7.2023
2अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit List) जारी करने की तिथि17.07.2023
3“संस्थान प्रबंधन समिति (आई.एम.सी.) सीटों पर संबंधित संस्थानों में संस्थान स्तर पर प्रवेश की तिथि19.07.2023
4संस्थानों द्वारा आई. एम. सी. सीटों पर हुए प्रवेशितों की सूचना, ऑनलाईन अपलोड करने की अन्तिम तिथि20.07.2023
5केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश हेतु प्रथम सीट आवंटन की तिथि24.07.2023
6प्रथम सीट आवंटन पश्चात नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि ।25.07.2023 से 31.07.2023
7प्रथम सीट आवंटन पश्चात आवंटित सीटों पर हुए प्रवेशितों के संस्थानो में रिपोर्ट करने की सूचना को संस्थानो द्वारा आनलाईन अपलोड करने की अन्तिम तिथि01.08.2023
8प्रथम सीट आवंटन पश्चात संस्थानों में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा Upward Movement हेतु आनलाईन पोर्टल पर सहमति के आवेदन की अन्तिम तिथि25.07.2023 से 02.08.2023
9केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश द्वितीय सीट आवंटन (For choice exhausted candidates and upward movement) at fafer07.08.2023
10द्वितीय सीट आवंटन पश्चात नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि
नोट:- Upward Movement हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो को सीट आवंटन होने पर प्रथम आंवटित संस्थान में जमा कराये गये शुल्क की रसीद की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
07.8.2023 से 10.8.2023
11द्वितीय सीट आवंटन पश्चात् आंवटित सीटों पर हुए प्रवेशितों के संस्थानों में रिपोर्ट करने की रिर्पोटिंग सूचना को संस्थानों द्वारा ऑनलाईन अपलोड करने की अन्तिम तिथि10.08.2023
12इन्टरनल स्लाईडिंग11.08.2023
13नियमित कक्षायें प्रारम्भ होने की तिथि25.09.2023
14API Data अपलोड की तिथि 01.09.2023 से 20.09.2023

Important Link :

Telegram Join ITI News Click Here
WhatsApp Group join Click Here
JVVNL Helper 2 vacancy 2023Click Here
Roadways Bus Bharti 2023 Click Here
घर बैठे पैसे कमाए इस प्रकार Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *