Rajasthan Housing Board Vacancy 2022
rajasthan housing board ,rajasthan housing board new vacancy , Rajasthan Housing Board new Bharti 2022, Rajasthan Housing Board Education Qualification, Rajasthan Housing Board 311 post, housing board bharti 2022, Housing Board,
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 30 साल बाद 311 पदों पर होगी भर्ती
बेरोजगार युवकों के लिए राहत भरी खबर है। करीब 30 साल राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड में 311 विभिन्न पदों पर भर्ती होने जा रही है। बोर्ड ने एक कमेटी बनाई गई है। बोर्ड में वर्तमान में करीब 750 पद स्थायी है। जबकि 475 अस्थायी ( 125 रिटायर, 250 कॉन्ट्रैक्ट-संविदा पर अलग-अलग पदों पर) कर्मचारी काम कर रहे हैं. बोर्ड ने साल 1992 के बाद से किसी भी पद पर भर्ती नहीं निकाली है। जिसके बाद विभाग 30 सालों के बाद एक बार फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
बेरोजगार कर रहे थे लंबे समय से मांग / हाउसिंग बोर्ड में इन पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान हाऊसिंह बोर्ड में 48 प्रोजेक्ट इंजीनियर (सीनियर ), 100 जेईएन, 50 जूनियर अकाउंटेंट, 50 जूनियर असिस्टेंट, 1 प्रोग्रामर, 6 असिस्टेंट प्रोग्रामर, 18 सूचना सहायक और 38 टाउन प्लानिंग शाखा (ड्राफ्टमैन, एटीपी) की पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। बता दें राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं।
बोर्ड ने की कमेटी गठित / यह अधिकारी होंगे भर्ती प्रक्रिया में
विभागीय सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रकोष्ठ में चीफ इंजीनियर जीएस बाघेला, फाइनेंस के डिप्टी एडवाइजर ओपी बुटोलिया, एडिश्नल चीफ टाउन प्लानर अनिल माथुर, डिप्टी • हाउसिंग कमिश्नर विजय अग्रवाल, ज्वाइंट डायरेक्टर (कम्प्यूटर) अनुज माथुर और विधि शाखा के डिप्टी सलाहकार सुरेश अग्रवाल को शामिल किया है। यही कमेटी भर्ती से संबंधित नियम-कायदे निर्धारित करेगी और भर्ती के लिए एग्जाम करवाने वाली एजेंसी का चयन करेगी।
#Tag : #HousingBoard #RajasthanHousingBoardBharti
सभी प्रकार की अपडेट पाने के लिए हमारे इस टेलीग्राम से जुड़े जब भी भर्ती आएगी सबसे पहले यही अपडेट मिलेगी आपको : Click Here