Rajasthan Hostel Warden Bharti 2023 Notification 470 पदों पर नई भर्ती परीक्षा आयोजित होगी जल्दी
राज्य सरकार प्रदेश के आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अधीक्षकों के लिए गठित पृथक कैडर में नए 470 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
नवगठित कैडर के लिए ग्रेड पे-2400 में छात्रावास अधीक्षक महिला ग्रेड-2 के 254 पद एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के 216 पद नवसृजित किए गए हैं।
वर्तमान में छात्रावास अधीक्षक/वार्डन/कोच के स्वीकृत पदों पर अन्य विभागों के कार्मिक और विद्या संबल योजना के अंतर्गत एकमुश्त भुगतान पर संविदाकर्मी कार्यरत हैं।
लगातार इस प्रकार की जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम join करे : Click Here
Education Qualification :
(i) विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता
और
इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्स (DOEACC) द्वारा आयोजित ‘ओ’ लेवल या उच्चतर लेवल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉसिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉसिल) के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (COPA) / DATA प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) प्रमाण-पत्र।
या
भारत में विधि द्वारा संस्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।
या
सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा।
या
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रोद्योगिकी में राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेटइन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम
(ii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
Age limit :
न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम।
वेतनमान :
रनिंग पे बेण्ड (5200-20200 रुपे ) ग्रेड पे रु 2400/- रुपे
Notification जारी :
इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन लगभग अप्रैल के अंत तक जारी किया जा सकता है जब इत्यादि तैयारी कर रहे हैं वह अपनी तैयारी जारी रखें क्योंकि किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है छात्रावास अधीक्षक का प्रथम वर्ष और ग्रेड 2nd के लिए
Important Links :
Officail Website | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group join | Click Here |
New Vacancy 2023 | Click Here |